- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अण्णासाहब पाटील आर्थिक महामंडल को...
अण्णासाहब पाटील आर्थिक महामंडल को 30 करोड़
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल को 30 करोड़ रुपए वितरित करने को मंजूरी दी है। शुक्रवार को राज्य के कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। शासनादेश के अनुसार अण्णासाहब पाटील महामंडल को बजट में आवंटित 50 करोड़ रुपए में से 30 करोड़ रुपए वितरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में अण्णासाहब पाटील महामंडल के जरिए मराठा समाज के युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं। बीते दिनों उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में वित्त विभाग को अण्णासाहब पाटील महामंडल को निधि वितरित करने के लिए निर्देश दिए थे। इसके अनुसार अब सरकार की ओर से निधि वितरित करने के बारे में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
Created On :   14 Jan 2022 9:08 PM IST