बंद होंगे राज्य के 30 मिनी आईटीआई और 29 ट्रायसेम प्रशिक्षण केंद्र, कोर्स पूरा होते ही लगेगा ताला 

30 mini ITI and 29 TriSam training centers will be close
बंद होंगे राज्य के 30 मिनी आईटीआई और 29 ट्रायसेम प्रशिक्षण केंद्र, कोर्स पूरा होते ही लगेगा ताला 
बंद होंगे राज्य के 30 मिनी आईटीआई और 29 ट्रायसेम प्रशिक्षण केंद्र, कोर्स पूरा होते ही लगेगा ताला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने प्रदेश की मिनी आईटीआई (लघु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था) और ट्रायसेम प्रशिक्षण केंद्र को बंद करने का फैसला किया है। सरकार का कहना है कि ग्रामीण अंचल के युवाओं का के बेहद कम प्रतिसाद के चलते यह फैसला लिया गया है। राज्य के 27 जिलों में 30 मिनी आईटीआई और 29 जिलों में ट्रायसेम प्रशिक्षण केंद्र हैं। बुधवार को सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया।

इसके अनुसार राज्य की मिनी आईटीआई ट्रायसेम प्रशिक्षण केंद्र में फिलहाल शुरू क्लास की अवधि खत्म होने के बाद इन केंद्रों को बंद कर दिया जाएगा। प्रशिक्षिण केंद्रों को बंद करने के बाद ठेके पर काम करने वाले सभी कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

सरकार का कहना है प्रशिक्षणार्थियों के लिए विद्या वेतन कम होने, पारंपरिक ट्रेड का प्रशिक्षण देने, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के आईटीआई के आसपास में ही मिनी आईटीआई खोलने और प्रशिक्षण की अवधि कम होने के कारण युवा इनमें कम रूचि ले रहे हैं। ट्रायसेम प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले 18 से 35 साल के बेरोजगार युवाओं को स्वयंरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।

राज्य में मिनी आईटीआई और ट्रायसेम प्रशिक्षण केंद्र चलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से 50 -50 प्रतिशत निधि दी जा रही थी। लेकिन केंद्र सरकार ने साल 1999 में ट्रायसेम प्रशिक्षण केंद्र चलाने के लिए 50 प्रतिशत निधि देना बंद कर दिया था। जिसके बाद साल 2000 में राज्य सरकार ने जिला परिषद के साथ मिलकर ट्रायसेम प्रशिक्षण केंद्र चलाने का फैसला लिया था। 

 

Created On :   1 Aug 2018 3:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story