- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बदली जाएगी अमरावती से अपर वर्धा तक...
बदली जाएगी अमरावती से अपर वर्धा तक की 30 साल पुरानी पाइप लाइन

डिजिटल डेस्क, अमरावती. जिले के जनविकास कार्यों के लिए 320 करोड़ रुपए के विकास कार्य को मान्यता देने के साथ ही अमरावती व बडनेरा शहर को जलापूर्ति करने वाली अपर वर्धा से तपोवन तक बिछाई गई 30 वर्ष पुरानी पाइप लाइन बदलने के काम को अमृत-2 योजना में समाविष्ट करने के लिए 850 करोड़ रुपए की मान्यता मिल गई है। इससे अमरावती व बडनेरा की जलापूर्ति की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। यह मंजूरी महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को नागपुर स्थित हैदराबाद हाउस में महत्वपूर्ण बैठक में दी। बैठक में प्रमुख रूप से अमरावती सांसद नवनीत राणा, बडनेरा विधायक रवि राणा और विधायक प्रताप अडसड़ राज्य के अल्पसंख्यक विभाग के प्रधान सचिव अनूपकुमार यादव, जिलाधीश पवनीत कौर, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा आदि उपस्थित थे।
जिले के विविध विकास कार्यों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को नागपुर के हैदराबाद हाउस में राज्य के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव के साथ बैठक हुई। बैठक में जलापूर्ति की समस्या के साथ ही बेलोरा हवाईअड्डे के काम की गति बढ़ाकर 6 माह बेलोरा हवाईअड्डे का लंबित काम पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अमरावती मनपा की सड़कोंं के निर्माण के कामों को भी मान्यता प्रदान की गई। इसके अलावा मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प को वर्ष 2023 में 50 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में टाइगर महोत्सव का आयोजन कर इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रित करने के मुद्दे पर भी मुख्य सचिव के साथ चर्चा हुई। बैठक में इर्विन अस्पताल में अतिरिक्त 750 बेड की व्यवस्था करने की योजना को मान्यता दी गई। वहीं, जिला स्त्री अस्पताल के निर्माणकार्य को 7 करोड़ रुपए की मान्यता प्रदान की गई। साथ ही अमरावती जिले के डीपी रोड के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर इसके लिए हाई पावर कमेटी स्थापित करने के आदेश दिए गए हैं।
Created On :   28 Dec 2022 6:22 PM IST