- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 300 crore rupees of defamation notice to Akshay Kumar for Airlift film
दैनिक भास्कर हिंदी: अक्षय कुमार को 300 करोड़ का मानहानि नोटिस, फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में कंपनी की छवि खराब करने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कुवैत पर इराकी हमले के दौरान वहां फंसे भारतीयों को निकाले जाने की कहांनी पर आधारित 2016 में आई फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को लेकर एक शिपिंग कंपनी ने फिल्म के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार सहित तीन लोगों को कानूनी नोटिस भेजा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भारतीय कुवैती व्यवसायी रंजीत कत्याल की भूमिका निभाई थी। फिल्म के एक दृश्य में दिखाया गया है कि मर्चेंट शीप एमवी साफिर के कैप्टन कुवैत में फंसे भारतीय को दुबई पहुंचाने के लिए 200-200 डॉलर की मांग करते हैं और इससे जहाज का कैप्टन 1 लाख डॉलर की कमाई करता है। अब फिल्म रिलीज होने के तीन साल बाद इस जहाज के मालिक हनीफ मोडक और कैप्टन विराफ कोकोबाड ने अधिवक्ता निलेश ओझा के माध्यम से अक्षय कुमार और इस फिल्म के निर्माताओं प्रतिक तिवारी व प्रशांत तिवारी को 300 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है। एडवोकेट ओझा ने बताया कि हमनें चार दिनों पहले यह कानूनी नोटिस भेजा है।
अभिनेता सहित फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस
सात दिनों के भीतर कोई जवाब न मिला तो मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में आपराधिक मुकदमा दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि 24 जुलाई 1991 को विदेश मंत्रालय ने कैप्टन कोकोबाड को पत्र भेज कर कुवैत में फंसे 700 भारतीयों को सुरक्षित दुबई पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त किया था। हमारे पास वह पत्र आज भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि कुबैत में फसे भारतीयों को निकालने के लिए जहाज प्रबंधन द्वारा कोई शुल्क नहीं वसूला गया था। एडवोकेट ओझा ने कहा कि हमारे मुवक्किल चाहते हैं कि फिल्म में गलत तथ्य दिखाने के लिए जिम्मेदार लोग एमवी सफर जहाज के मालिकों से बिना शर्ते माफी मांगने के साथ 300 करोड़ रुपए बतौर मुआवजा भी दें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी ने मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से नाराज सिद्धू अब करेंगे मानहानि का दावा
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिस गेल ने जीता मानहानि का केस, मिलेंगे 3.56 करोड़
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज के घर में गरजे राहुल- बेटे का नाम लिया तो मानहानि, घोटालों पर चुप्पी क्यों?
दैनिक भास्कर हिंदी: विवाद में फंसी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, आमिर खान सहित दो पर मानहानि का मुकदमा