सीटें 16 और एडमिशन दे दिया 32 को, आईटीआई में परेशान हो रहे स्टूडेंट

32 admission on 16 seats in ITI shahdol
सीटें 16 और एडमिशन दे दिया 32 को, आईटीआई में परेशान हो रहे स्टूडेंट
सीटें 16 और एडमिशन दे दिया 32 को, आईटीआई में परेशान हो रहे स्टूडेंट

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मॉडल आईटीआई के रूप में चयनित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शहडोल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें 16 स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लग गया है। यहां टर्नर ट्रेड में स्वीकृत सीटों से अधिक स्टूडेंट को एडमिशन दे दिया गया और उनसे एडमिशन शुल्क भी वसूल लिया। जब मामला उच्च स्तर पर पहुंचा तो प्राचार्य अवकाश लेकर चले गए। अब स्टूडेंट्स से यह लिखवाया जा रहा है कि वे आईटीआई में नहीं पढऩा चाहते हैं। 

यह है मामला

आईटीआई शहडोल में टर्नर ट्रेड में 32 स्टूडेंट्स को एडमिशन दे दिया गया। सभी से एडमिशन शुल्क भी वसूल लिया गया। जब यह छात्र एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आईटीआई पहुंचे तो उन्हे बताया गया कि भोपाल से सीटें कम कर दी गई हैं, इसलिए वे प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर सकते। बताया गया है कि यहां पर टर्नर टे्रड में 16 सीटें स्वीकृत हैं। प्राचार्य द्वारा मेरिट से बाहर हुए सभी स्टूडेंट्स से आवेदन लिया जा रहा है जिसमें यह लिखाया जा रहा कि मैंने आर्ईटीआई में एडमिशन ले लिया था, अब कुछ समस्या आ जाने के कारण मैं संस्था में नहीं आ सकता है। एडमिशन प्रक्रिया से बाहर हुए छात्र अब किसी अन्य संस्था में भी एडमीशन नहीं ले सकते हैं। प्राचार्य की लापरवाही से प्रभावित स्टूडेंट्स का पूरा साल बर्बाद हो गया।

ऐसे खुली पोल

बताया जाता है कि आईटीआई में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की सूची व्हेरीफिकेशन के लिए संयुक्त संचालक कार्यालय रीवा भेजी गई थी। व्हेरीफिकेशन में जब स्वीकृत सीटों से अधिक एडमीशन मामला सामने आया। तब संयुक्त संचालक कार्यालय से प्राचार्य को पत्र जारी कर इस गड़बड़ी पर ध्यान आकृष्ट कराया।
 

Created On :   26 Sept 2017 5:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story