एजेंट से 331 मोबाइल व 1.43 लाख रुपए की दिन दहाड़े लूट- पांच आरोपी गिरफ्तार, कंपनी का एजेंट ही निकला मास्टर माइंड

एजेंट से 331 मोबाइल व 1.43 लाख रुपए की दिन दहाड़े लूट- पांच आरोपी गिरफ्तार, कंपनी का एजेंट ही निकला मास्टर माइंड
एजेंट से 331 मोबाइल व 1.43 लाख रुपए की दिन दहाड़े लूट- पांच आरोपी गिरफ्तार, कंपनी का एजेंट ही निकला मास्टर माइंड

डिजिटल डेस्क शहडोल । सिंहपुर थाना क्षेत्र में कंकाली मंदिर रोड पर हुई लूट के पांच आरोपियों को वारदात के कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट की वारदात 31 मार्च की शाम 6.30 बजे हुई थी। जिसमें मोबाइल मार्केटिंग का काम करने वाले दो एजेंटों से 331 मोबाइल व 1 लाख 43 हजार रुपए की लूट चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने लूट लिया था। थाने में अज्ञात के विरुद्ध धारा 341, 392, 294 भादवि का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरु की। वारदात का मास्टर माइंड कंपनी का एजेंट ही निकला।
पुलिस के अनुसार फरियादी अनिल चर्मकार निवासी खैरहनी थाना जैतपुर शहडोल के विशाल नामक व्यक्ति के मोबाइल दुकान का काम एजेंट के रूप में करता है। मोबाइल लेकर दूर दराज बेचने का काम करता है। अनिल चर्मकार 31 मार्च को अपने दोस्त रमेश प्रजापति के साथ मोटर सायकल में डिण्डौरी गया था। जहां से आते समय शाम करीब 6.30 बजे कंकाली मंदिर रोड पर चार पहिया वाहन अचानक पहुंची और आगे खड़ा कर बाइक रुकवाया गया। चार पहिया वाहन में पांच लोग सवार थे, जिन्होंने मारपीट कर बैग से 331 नग मोबाइल व 1,43,000 रूपये लूटकर ले गए।  रिपोर्ट पर थाना सिंहपुर में लूट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। डीएसपी पाण्डेय के मार्गदर्शन में टीम गठित कर गोहपारू, मानपुर व उमरिया में दबिश देकर अरोपीगण रवि राजवानी निवासी शहडोल, शिवम पाठक गोहपारू, शैलेन्द्र तिवारी, सत्यम गुप्ता एवं संदीप सोनी निवासी मानपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चार पहिया वाहन, 131 नग मोबाइल एवं नगदी 37000 रूपये बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार रवि उसी कंपनी में काम करता है, जिसे पता था कि फरियादी कहां से कब पैसा लेकर आता है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एसआई सुभाष दुबे, एएसआई अरविंद दुबे के अलावा सोहागपुर टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार, एएसआई रजनीश तिवारी, स्वतंत्र सिंह, आरक्षक संतोष सिंह, मनोज शुक्ला, बांकेलाल, हीरालाल महरा एवं राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 

Created On :   3 April 2021 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story