- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 36 illiterate candidates in race to become MLA, 593 graduates, 40 doctorate
दैनिक भास्कर हिंदी: विधायक बनने की दौड़ में शामिल हैं 36 निरक्षर उम्मीदवार, 593 स्नातक, 40 के पास डॉक्टरेट की डिग्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा का सदस्य बनकर जनता का प्रतिनिधित्व करने का सपना संजोए चुनाव मैदान में उतरे 36 उम्मीदवार निरक्षर हैं। जबकि 84 उम्मीदवार साक्षर हैं। जबकि 163 उम्मीदवार पांचवी पास और 330 उम्मीदवार पढ़े हैं कक्षा 8 वीं तक पढ़े हैं। 537 उम्मीदवार 10 वीं पास हैं तो कक्षा 12 वीं तक शिक्षा हासिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 599 है। चुनाव मैदान में उतरे 593 उम्मीदवार स्नातक हैं। 324 उम्मीदवारों ने स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई की है। 329 कंडीडेट ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं। जबकि 40 उम्मीदवारों ने डॉक्टरेट किया है। 76 उम्मीदवारों ने अन्य क्षेत्रों में पढ़ाई की है। वहीं 1 उम्मीदवार ने शपथपत्र में अपनी शिक्षा के बारे में जानकारी नहीं दी है। विधानसभा चुनाव में कुल 3237 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
80 साल वाले चार उम्मीदवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़े रहे उम्मीदवारों में सर्वाधिक 995 उम्मीदवार 41-50 आयु वर्ग वाले हैं। जबकि 80 साल पार कर चुके 4 उम्मीदवारों ने अब भी विधायक बनने का मोह नहीं छोड़ा है। 25 साल से कम उम्र के केवल 1 उम्मीदवार हैं। 31 से 40 आयु के 880 उम्मीदवार हैं। 51 से 60 आयु के 609 उम्मीदवार हैं। 61 से 70 आयु के 287 उम्मीदवार हैं। 71 से 80 आयु वाले 47 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि 7 उम्मीदवारों ने अपने आयु के बारे में जानकारी हलफनामे में नहीं दी है।
किसान हैं अधिकांश मौजूदा विधायक
महाराष्ट्र की 13 वीं विधानसभा के लिए साल 2014 के चुनाव में निर्वाचित हुए वर्तमान 288 विधायकों में 102 विधायकों ने खेती को अपना पेशा बताया था। इसमें 3 महिला विधायक भी शामिल हैं। 30 विधायक राजनीति और सामाजिक कार्य को ही अपना पेशा बताया। जबकि 6 विधायक वकालत के पेशे से जुड़े हैं। 6 विधायकों ने अपना व्यवसाय अध्यापन बताया है। जिसमें 4 महिला विधायक शामिल हैं। 13 विधायक भवन निर्माण (बिल्डर) हैं। इसमें 1 महिला विधायक भी शामिल हैं। 11 विधायक चिकित्सा क्षेत्र और 1 विधायक का पेशा सेवा और नौकरी है। जबकि 1 विधायक ने अपना पेशा पत्रकारिता बताया था। हालांकि वे अब सांसद बन चुके हैं। औरंगाबाद सीट से एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलिल ने पत्रकार के रूप में कैरियर की शुरुआत की थी।
148 विधायकों के हैं दो बच्चे तो 8 बच्चों के पिता हैं एक विधायक
राज्य के मौजूदा 148 विधायकों के दो बच्चे हैं। इनमें 12 महिला विधायक भी शामिल हैं। 47 विधायक एक-एक बच्चे के पिता हैं। 59 विधायक 3 बच्चों वाले हैं। इसमें 5 महिला विधायक हैं। 15 विधायकों के पास 4 बच्चे, 4 विधायकों के पास 5 बच्चे, 1 विधायक के पास 6 बच्चों, 1 विधायक 7 बच्चों और 1 विधायक 8 बच्चों के पिता हैं। इन विधायकों में शामिल 6 विधायकों ने ( वर्ष 2016 में) खुद को अविवाहित बताया हैं। अविवाहित विधायकों एक महिला विधायक भी शामिल हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी नेता के घर में जबरन घुसने का मामला, दिल्ली विधानसभा स्पीकर को 6 महीनों की जेल
दैनिक भास्कर हिंदी: INX Media Case : पी. चिदंबरम के वकील ने कहा-सब कुछ नियम अनुसार, बीजेपी नेता ने कसा तंज
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी नेता हेगड़े ने IAS अधिकारी को बताया देशद्रोही, कहा- चले जाए पाकिस्तान
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका का प्रहार, 'बीजेपी नेता सच्चे देशभक्त होते तो इंदिरा-राजीव का सम्मान करते'