शहडोल में 37, अनूपपुर में 31, उमरिया में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव

37 in Shahdol, 31 in Anuppur, 8 corona positive found in Umaria
शहडोल में 37, अनूपपुर में 31, उमरिया में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव
शहडोल में 37, अनूपपुर में 31, उमरिया में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क शहडोल । शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जबकि 52 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। अभी तक 1971 मरीज कोरोना पाए गए हैं। 1418 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो चुके हैं। 533 पॉजिटिव मरीज मेडिकल कॉलेज में एडमिट है। वहीं अनूपपुर में 31 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 45 ठीक होकर घर लौटे। संक्रमितों में 22 पुरूष, 1 महिला, 2 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं। कोतमा में 4, पौराधार, अनूपपुर एवं जमुना में 3-3, भालूमाड़ाए,गोविन्दा एवं राजनगर में 2-2, जैतहरी, बलबहरा, सुलखारी, छिल्पा, अमलाई, थोड़हा एवं आमाडाड़ में 1-1 संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक 1068 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। ऐक्टिव मरीज़ों की संख्या 220 है। इसी प्रकार उमरिया में जिले में आज 8 पॉजिटिव केस आए हैं।
 

Created On :   30 Sept 2020 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story