- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कैसे ODF होगा शहडोल, 370 ग्राम...
कैसे ODF होगा शहडोल, 370 ग्राम पंचायतों में नहीं हैं शौचालय
डिजिटल डेस्क,शहडोल। सरकार स्वच्छ भारत के लाख दावे करे, लेकिन शहडोल जिले में अभियान की एक दूसरी ही हकीकत है। स्वच्छ भारत अभियान को लेकर उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले की 393 ग्राम पंचायतों में से कुल 23 पंचायतें ही ODF बन पाई हैं।
गौरतलब है कि केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान खुले में शौच से मुक्ति दिलाने का है। अभियान को गति देने के लिए समय-समय पर नए दिशा निर्देश भी जारी होते हैं, लेकिन इनका पालन जमीनी स्तर पर होता दिखाई नहीं दे रहा है। जिले में 1,81,936 परिवार हैं, जिनमें 99,099 परिवार शौचालय से युक्त हैं। 1 अप्रैल 2017 तक की स्थिति में 82,838 परिवार ऐसे थे जो शौचालय विहीन थे। अगस्त महीने तक 13,517 परिवारों के यहां ही शौचालय बन सके हैं। यानि 16.32 प्रतिशत ही शौचालय बन सके हैं। अप्रैल में 3194,मई में 2483, जून में 3243, जुलाई में 3246 और अगस्त में 1351 शौचालयों का निर्माण हुआ है।
समय पर शौचालय निर्माण हो सके इसके लिए ग्राम पंचायत सचिवों की जिम्मेदारी तय की गई है, लेकिन ग्रामीणों में स्वच्छता व शौचालय का निर्माण कर उपयोग करने की जागरुकता लाने में इनकी लापरवाही सामने आई है। जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत ने जिले के 42 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया है। जिन सचिवों को नोटिस जारी किया गया है वह ऐसी पंचायतें हैं जहां शौचालय निर्माण की प्रगति ना के बराबर है।
शौचालय संबंधी लगातार शिकायतें भी प्रशासन के पास पहुंच रही हैं। सीएम हेल्पलाइन में अभी तक 248 से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। अधिकतर हितग्राहियों की शिकायतें है कि शौचालय निर्माण करा लेने के बाद उन्हें राशि नहीं मिल पा रही है। हालांकि विभाग ने अधिकांश शिकायतों को अपात्र माना है। बेस लाइन सर्वे के आधार पर ही हितग्राहियों का चयन होता है। जिला पंचायत सीईओ कृष्ण चैतन्य का कहना है कि शौचालय निर्माण को प्राथमिकता से लिया गया है। जहां जो कमियां सामने आ रही हैं उन्हें दूर करने का प्रयास हो रहा है। अधिक से अधिक पंचायतों को ओडीएफ बनाने कार्य चल रहा है।
Created On :   29 Aug 2017 12:51 PM IST