कार-बाइक से 38 किलो गांजा बरामद - 5 आरोपी गिरफ्तार, गोहपारू व खैरहा पुलिस की कार्रवाई

38 kg hemp recovered from car-bike - 5 accused arrested, Gohaparu and Khairaha police action
कार-बाइक से 38 किलो गांजा बरामद - 5 आरोपी गिरफ्तार, गोहपारू व खैरहा पुलिस की कार्रवाई
कार-बाइक से 38 किलो गांजा बरामद - 5 आरोपी गिरफ्तार, गोहपारू व खैरहा पुलिस की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में गोहपारू व खैरहा पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। गोहपारू पुलिस ने एक बाइक व कार से 35 किलो 680 ग्राम गांजा बरामद चार आरोपियों को तथा खैरहा पुलिस ने एक किलो 800 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति एक कार में गांजा बेचने हेतु रखे हैं एवं मोटर सायकिल से सेम्पल दिखाने हेतु ग्राम अंकुरी तरफ से ग्राम सालदा तरफ  आ रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा अंकुरी व साल्दा के बीच नाकाबंदी की गई। मौके पर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 18 एमएच 6703 को रोका गया। जिसमें राजकुमार उर्फ  संजय गुप्ता 27 वर्ष निवासी ग्राम पैलवाह मिला। उसके पीछे सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 18 सीए 0562 आ रही थी। जिसे रोका गया। उसमें तीन व्यक्ति रमाकांत गुप्ता 27 वर्ष निवासी ग्राम खमरौंध थाना बुढार, मुकेश गुप्ता 24 वर्ष निवासी पैलवाह थाना गोहपारू एवं अजय सिंह गोड़ 19 वर्ष निवासी ग्राम सल्दा बैठे थे। कार एवं मोटर सायकिल की तलाशी में 35 किलो 680 ग्राम गांजा मिला। मोटर सायकिल व कार कीमती करीब 5,08,400 रूपये का जब्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी गोहपारू ज्योति सिंह सिकरवार के नेतृत्व में आरक्षक कृष्णनारायण मिश्रा, अमृतलाल प्रजापति, सतीश सिंह, कमल मौर्य, भगत सिंह एवं हृदेश भदौरिया द्वारा की गई।
इसी प्रकार थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कठई में हर्री तरफ  से झोला लेकर धीरज नायक 32 वर्ष निवासी ग्राम हर्री थाना सिंहपुर को पकड़कर तलाशी ली गई। रखे थैले में 1 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती करीब 15 हजार रूपये का मिला, जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी खैरहा के नेतृत्व में उनि. उमाशंकर चतुर्वेदी, सउनि. रामसिंह कोर्चाम, प्रआर. रामकरण सिंह, हीरा सिंह, आर. सतीश कुमार, विजय कुमार, एवं श्यामवती सिंह द्वारा की गई।
 

Created On :   12 March 2021 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story