- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 39 dengue positives and 62 sick in nagpur city in 30 days
दैनिक भास्कर हिंदी: डेंगू का डंक : 30 दिन में नागपुर शहर में 39 डेंगू पॉजिटिव , 62 हुए बीमार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बारिश के मौसम में बढ़ते मच्छरों से शहर में डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं। अगस्त महीने में इस वर्ष में अब तक सबसे ज्यादा 39 मरीज पाये गये हैं। जिन्हें डेंगू निकला है। मनपा के मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त माह में 96 लोगों का डेंगू टेस्टिंग के लिए सैंपल लिये गये थे। जिसमें 39 को डेगू निकला है। इनका इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त महीने में कुछ दिनों तक लगातार बारिश व कुछ दिनों तक बदलते मौसम के कारण डेंगू के मच्छर पनपने लगे हैं। कई जगहों पर नियमित उपाययोजना नहीं होने के कारण भी डेंगू के मच्छरों बढ़ गए है। मच्छरों के डसने से कई लोगों की तबीयत खराब हुई। प्राथमिक उपचार करने के बाद भी आराम नहीं लगने पर इन मरीजों की डेंगू की टेस्ट की गई, जिसमें आधे मरीजों की टेस्ट पॉजिटिव पाई गई है। अगस्त महीने का आंकड़ा इस वर्ष का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कुल 96 मरीजों की एलाइजा करने पर उनमें से 39 को डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। नागपुर में वर्ष 2018 में डेंगू से कई जिंदगियां खत्म हुई है। आंकड़ों की बात करें तो गत वर्ष नागपुर जिले में 12 सौ डेंगू के मरीज सामने आये थे। जिसमें नागपुर शहर के ही 750 मरीज थे। इसके बाद इस वर्ष विभाग द्वारा इस पर नियंत्रण की अपेक्षा थी। लेकिन कम संसाधन व कर्मचारियों के अभाव के कारण मनपा मच्छरों की पैदावार रोकने में सफल नहीं हो सके हैं।
हर महीने डेंगू के मरीज बढते जा रहे हैं। जनवरी में 3 लोगों की जांच करने पर 1 पॉजिटिव निकला था। फरवरी में 2 टेस्ट में एक भी मरीज नहीं था। मार्च में 2 टेस्ट में 2 पॉजिटिव मिले थे। अप्रैल में 4 टेस्ट में एक भी पॉजिटिव नहीं आया था। मई में 3 टेस्ट करने पर 1 पॉजिटिव मिला था। जून में 14 टेस्ट करने पर 5 पॉजिटिव पाए गए। जुलाई में 38 टेस्ट में 14 पॉजिटिव आये थे। वहीं अगस्त में सबसे ज्यादा 96 मरीजों की जांच करने पर 39 मरीज पॉजिटिव हैं।
मलेरिया पर नियंत्रण
विभाग की ओर से हालांकि मलेरिया से लगभग शहर को मुक्ति मिलने का दावा किया जा रहा है। जनवरी से अब तक एक लाख के करीब मरीजों की जांच हुई है। लेकिन इसमें अब तक केवल अगस्त माह में 1 ही मरीज पॉजिटिव पाया गया है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर डेंगू का डंक : घरों में मिले लार्वा ठोकेंगे जुर्माना, मिले 20 और मरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: कामठी में डेंगू से व्यक्ति की मौत, साफ-सफाई को लेकर उठ रहे सवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम हाउस, सेंट्रल मॉल सहित कई स्कूल परिसरों में डेंगू का लार्वा
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल हास्पिटल में किट नहीं होने से डेंगू की जांच बंद, दवाओं की कमी से जूझ रहे मरीज