विधायक के बेटे को लगाया 39 लाख का चूना, सॉफ्टवेयर बनाने के नाम पर ठगी

39 lakhs rupees of fraud done with MLAs son
विधायक के बेटे को लगाया 39 लाख का चूना, सॉफ्टवेयर बनाने के नाम पर ठगी
विधायक के बेटे को लगाया 39 लाख का चूना, सॉफ्टवेयर बनाने के नाम पर ठगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के कल्याण इलाके से भाजपा विधायक गणपत गायकवाड के बेटे प्रणव  को उनकी ही कंपनी के कर्मचारी ने 39 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगा दिया है। शिकायत के मुताबिक आरोपी आशीष कुमार चौधरी प्रणव की कंपनी माइक्रोनेट सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर काम करता था। चौधरी ने प्रणव के सामने प्रस्ताव रखा कि कंपनी के जरिए वे शिक्षा के लिए उपयोगी चीजें बनाकर शैक्षणिक संस्थाओं को बेंच सकते हैं। चौधरी ने कहा कि फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। इसलिए उनको अच्छा मुनाफा हो  सकता है। प्रणव ने इसकी मंजूरी दे दी। इसके बाद सॉफ्टवेयर बनाने के नाम पर चौधरी ने प्रणव से पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर तक 39 लाख 20 हजार रुपए ले लिए। चौधरी ने दावा किया कि डी वाय पाटील संस्थान और जलगांव युनिवर्सिटी सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए तैयार हैं।

भरोसा जीतने के लिए उसने प्रणव को फर्जी ईमेल और दूसरे कागजात भी दिखाए। लेकिन प्रणव कुछ दिनों बाद पैसों के साथ लापता हो गया। जब आरोपी काफी समय तक वापस नहीं लौटा तो प्रणव ने उसके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद खुलासा हुआ कि सारे दस्तावेज फर्जी हैं। इसके बाद उन्होंने कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

Created On :   16 July 2021 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story