- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- दो दिन में आकाशीय बिजली गिरने से 4...
दो दिन में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, शहडोल। जयसिंह नगर के ग्रामीण क्षेत्रों मेें आकाशीय बिजली गिरने की घटना से दो दिन में 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन एक ही परिवार के सदस्य थे। इन घटनाओं मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
वनचाचर में 3 की मौत
बनचाचर गांव में बुधवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने की घटना से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिससे सारे गांव में दुःख का माहौल बन गया। सोले लाल यादव(48) पिता श्यामलाल अपनी पत्नी सोमवती यादव(40) वर्ष तथा बहू पुत्तन यादव (32) पति सुइया के साथ खेत उड़द की फसल काटने गया था। शाम को अचानक बरसात शुरू हो गई। कुछ देर बाद पानी तेज हो गया और आकाश में बिजली चमकने लगी। बरसात से बचने के लिए तीनों एक महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी समय तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। जिससे तीनों झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जब शाम तक 6 बजे तक तीनों घर नहीं लौटे तो परिवार के अन्य सदस्य उन्हे ढूंढ़ते हुए खेत पहुंच गए। जहां तीनों बुरी तरह से तड़प रहे थे। परिजनों ने तत्काल उन्हे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की। लेकिन रास्ते मेें तीनों ने दम तोड़ दिया।
चंदेला में युवक की मौत
गुरुवार की शाम चंदेला ग्राम मेें भी वर्षा के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई। जिसकी चपेट में बलराम मौर्य उम्र 20 वर्ष पिता रामरतन आ गया और बुरी तरह झुलस कर दम तोड़ दिया। बताया गया कि वह उस समय कहीं से लौट रहा था। रास्ते में घटना हुई।
Created On :   15 Sept 2017 8:14 AM IST