बुआई के संकट का सामना कर रहे 40 किसानों ने सोयाबीन फसल पर चलाया ट्रेक्टर

40 farmers planted on soya bean crop in Asra due to sowing crisis
बुआई के संकट का सामना कर रहे 40 किसानों ने सोयाबीन फसल पर चलाया ट्रेक्टर
बुआई के संकट का सामना कर रहे 40 किसानों ने सोयाबीन फसल पर चलाया ट्रेक्टर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बुआई के संकट का सामना कर रहे भातकुली तहसील के आसरा क्षेत्र में रहने वाले 40 किसानों ने अपनी ही सोयाबीन फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। बारिश नहीं होने से तहसील वासियों को सूखे के हालात का सामना करना पड़ रहा है। इस हालात में आसरा के किसानों ने 500 एकड़ में लगाई सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे तबाह कर दिया। जिले में बीते 15 जुलाई से बारिश नहीं हुई है और किसानों पर बुआई का संकट आ गया है। 

दरअसल क्षेत्र में बीते 15 जुलाई से बारिश पूरी तरह से गायब हो चुकी है। जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की साफ लकीरें दिखाई दे रही है। बारिश का नामोनिशान नहीं होने से जिले में सूखे के हालात नजर आ रहे है। अंजनगांव सुर्जी, भातकुली, मोर्शी, तिवसा, धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेलवे, चांदूर बाजार, वरुड़, अचलपुर, इन तहसीलों में रहने वाले किसानों को लगातार दुबारा और तिबारा बुआई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, किसान मूसलाधार बारिश की टकटकी लगाए हुए बैठे है, लेकिन अब तक मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है। इन्हीं हालातों से त्रस्त होकर, भातकुली तहसील में आने वाले आसरा गांव के 40 किसानों ने सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद कर दिया। 

जिला कृषि अधिकारी इस बारे में अनजान 

जिले के भातकुली तहसील में ट्रैक्टर चलाने का मामला सामने आने के बाद इस बारे में जिला कृषि अधिकारी अनजान नजर आए। दैनिक भास्कर ने जब उनसे संपर्क किया गया तो जिला कृषि अधिकारी ने सीधे तौर पर बताया कि जिले में किसानों द्वारा सोयाबीन फसल पर ट्रैक्टर चलाने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने यह बताया कि अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो वे निश्चित रूप से दखल लेंगे। 
 

Created On :   17 Aug 2017 11:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story