उद्धव की ताजपोशी में मोदी, सोनिया, ममता सहित 400 किसानों को भी न्यौता 

400 farmers invited including Modi, Sonia, Mamta on Uddhavs oath
उद्धव की ताजपोशी में मोदी, सोनिया, ममता सहित 400 किसानों को भी न्यौता 
उद्धव की ताजपोशी में मोदी, सोनिया, ममता सहित 400 किसानों को भी न्यौता 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आदित्य ठाकरे ने शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता दिया। महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के नेतृत्व वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना शक्ति प्रदर्शन करेगी। शपथ ग्रहण समारोह के बहाने गैर भाजपा दलों के शीर्ष नेताओं का जुटान होगा। इसके जरिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस तीनों दलों की देश में एक बड़ा संदेश देने की कोशिश होगी। शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति के अलावा खेल, सिनेमा, उद्योग समेत अन्य क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां नजर आएंगी। गुरुवार को महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के नेता व शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रदेश के 29 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान पर होगी। इसी मैदान पर शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे का स्मृति स्थल है। शपथ ग्रहण समारोह के आमंत्रण के लिए शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया। लेकिन प्रधानमंत्री के संसद के कामकाज में व्यस्त होने के कारण उनसे उद्धव की बातचीत नहीं हो सकी। उद्धव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए न्यौता दिया है। शिवसेना ने भाजपा के अलावा एनडीए के अन्य घटक दलों को भी निमंत्रित किया है। शिवसेना की ओर से मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी निमंत्रण दिया गया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। 

Created On :   27 Nov 2019 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story