सामान्य बारिश की तुलना में अब तक जिले में ४२.३ प्रतिशत बारिश

सामान्य बारिश की तुलना में अब तक जिले में ४२.३ प्रतिशत बारिश
पन्ना सामान्य बारिश की तुलना में अब तक जिले में ४२.३ प्रतिशत बारिश

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। आज सावन के महीने का आखिर दिन है और मानसून के लगभग ढाई महीने पूरे होने जा रहे है। मानसून बारिश का मुख्य समय गुजरने की ओर है और जिले में बारिश की स्थिति कमजोर होने के चलते चिन्ताजनक स्थिति बनी हुई है। जिले की सामन्य बारिश ११७६.४ मिलीमीटर है जिसकी तुलना जिले में अब तक ४९७.७ मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज हुई है जो कि जिले की सामान्य वर्षा की तुलना ४२.३ फीसदी है। जिले में बारिश की कमजोर स्थिति के चलते सूखे का संकट अभी तक नही टला है। जिला मुख्यालय स्थिति पन्ना तहसील के अलावा गुनौर, शाहनगर अजयगढ़, रैपुरा सिमरिया तहसील में बारिश की स्थिति काफी कमजोर है। पन्ना तहसील में ४३१.६ मिमी, गुनौर तहसील में ४४३ मिमी, सिमरिया तहसील मे ४७८.७ मिमी, शाहनगर तहसील में ३६६.६ मिमी, रैपुरा तहसील में ४५८ मिमी, अजयगढ़ तहसील में ४२६ मिमी बारिश रिकार्ड हुई है। इन तहसीलों में सूखे की स्थिति बनने लगी है। जिले की देवेन्द्रनगर तहसील में अब तक ७९४.१ मिलीमीटर, अमानगंज तहसील में ५३५ मिलीमीटर, पवई तहसील में ५४६.२ मिलीमीटर बारिश हुई है परंतु इन तहसीलो में भी अब बारिश थम सी गई है और यहां भी अच्छी बारिश नही होने से चिन्ताओं की लकीर किसानों देखी जा रही है। जिले में कमजोर बारिश की वजह से बांध एवं तालाब खाली पड़े हुए है। जिला मुख्यालय पन्ना में पिछले सालों के दौरान भी बारिश की स्थिति काफी कमजोर रही और इस साल जून माह में पानी सप्लाई करने वाले तालाब सूख गये थे। जिनकी स्थिति इस समय भी यह है कि नाममात्र का पानी है। जिससे थोड़ा बहुत पानी एक दिन छोडक़र एक दिन के अन्तराल में मिल रहा है यदि आने वाले दिनों मे अच्छी बारिश नही होती है तो शीतकाल में ही पन्ना शहर में पानी को लेकर बुरे हालात निर्मित हो जायेगें।

Created On :   12 Aug 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story