- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चिचोली गांव के डॉ बाबासाहब आंबेडकर...
चिचोली गांव के डॉ बाबासाहब आंबेडकर वस्तु संग्रहालय के पुनर्निर्माण के लिए 4.25 करोड़
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने नागपुर जिले के चिचोली गांव में स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर वस्तु संग्रहालय (शांतिवन) के पुनर्निर्माण के लिए 4.25 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के अधीन डॉ आंबेडकर फाउंडेशन ने नागपुर जिलाधिकारी को यह राशि जारी करते हुए इसके इस्तेमाल के संबंध में कुछ हिदायतें भी दी है।
डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अशोक मेंढे ने बताया कि केन्द्र सरकार ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर वस्तु संग्रहालय (शांतिवन) के पुनर्निर्माण के लिए जून 2016 में कुल 17.3 करोड़ रुपये राशि मंजूर की थी। कुल राशि में से पहला हफ्ता के रुप में नवंबर 2016 में 4.25 करोड़ रुपये की राशि नागपुर जिलाधिकारी के खाते में जमा की गई। चार साल के विलंब के बाद वह भी दिसंबर 2020 में की गई शेष राशि की मांग पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने बुधवार को इसके दूसरे हफ्ते के रुप में फिर 4.25 करोड़ रुपये जारी की है।
मेंढे ने सरकार से शांतिवन संग्रहालय के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराने की अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए पुनर्निर्माण में हो रहे विलंब पर अपनी नाराजगी जताई है। साथ ही राज्य सरकार से अपेक्षा व्यक्त की कि शांतिवन संग्रहालय की इमारत का लोकार्पण संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेकर की महापरिनिर्वाण दिन पर हो।
Created On :   18 Feb 2021 9:33 PM IST