- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिले में सामने आए कोरोना संक्रमण के...
जिले में सामने आए कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले

डिजिटल डेस्क पन्ना।जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दो दिनों के दौरान जिले में एक सैकडा से भी अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। रविवार २३ जनवरी को जिले में १२१२ सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें ४४ मरीज आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में पाजीटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों का आंकडा आज २०० को पार करते हुए २०३ पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी की गई हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पन्ना जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के वर्ष २०२२ में कुल २५६ मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से ५३ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज २३ जनवरी को स्वास्थ्य, देखभाल एवं निगरानी की प्रक्रिया के अंतर्गत आईसीएमआर की गाईडलाईन के अनुसार १९ मरीज स्वस्थ्य घोषित किए गए वर्तमान में २०३ पाजीटिव मरीज होम आईसोलेट होकर उपचारत हैं। जिले में इस वर्ष अब तक जो भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। उनमें से किसी भी मरीज को संस्थागत उपचार की जरूरत नहीं पडी है। जोकि जिले के लिए बडी राहत की बात है। संक्रमित मरीजों से कोविड कमाण्ड सेंटर की टीम द्वारा नियमित रूप से सम्पर्क करते हुए उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक सलाह दी जा रही है साथ ही साथ संक्रमित मरीजों को उपचार के दौरान नि:शुल्क दवा की किट भी प्रदान की जा रही है। जिले में अब तक कुल १४२ कंटेनमेण्ट जोन बनाए गए हैं जिनमें २२ कंटेनमेण्ट जोन को मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है शेष १२२ सक्रिय कंटेनमेण्ट जोन हैं। जिले में कोरोना की पाजीटिविटी रेट ३.६ है। अर्थात एक हजार सैम्पलों की जांच पर पाजीटिव पाए जाने वाले मरीजों की संख्या का औसत ३६ है।
Created On :   24 Jan 2022 5:26 PM IST