400 निवेशकों के 450 करोड़ हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

450 crore of robbery accused arrested
400 निवेशकों के 450 करोड़ हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार
400 निवेशकों के 450 करोड़ हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 450 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में एक स्टॉक ब्रोकिंग फर्म के निदेशक परेश कारिया को गिरफ्तार किया है। अनुग्रह फर्म के निदेशक कारिया पर 400 निवेशको की पैसे वापस न करने का आरोप है। 

आशुतोष शाह नाम के व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने फिलहाल आरोपी को 21 जनवरी 2021 तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया है।

मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी के मुताबिक फिलहाल हम आरोपी से इस पूरे प्रकरण में हुई गड़बड़ी को लेकर पूछताछ कर रहे हैं और उससे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि और उसके साथ कौन कौन लोग इस मामले में शामिल हैं। 

Created On :   16 Jan 2021 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story