वर्धा, चंद्रपुर, अकोला, नाशिक समेत 17 जिलों की 454 जलापूर्ति योजनाओं को मिली मंजूरी 

454 water supply schemes in 17 districts including Wardha, Chandrapur, Akola, Nashik got approval
वर्धा, चंद्रपुर, अकोला, नाशिक समेत 17 जिलों की 454 जलापूर्ति योजनाओं को मिली मंजूरी 
सुविधा वर्धा, चंद्रपुर, अकोला, नाशिक समेत 17 जिलों की 454 जलापूर्ति योजनाओं को मिली मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार समिति ने राज्य के 17 जिलों की 454 जलापूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें जिला परिषदों की 451 और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की 3 योजनाओं का समावेश है। बुधवार को मंत्रालय में पाटील की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। पाटील ने बताया कि वर्धा की 105 जलापूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी गई है। जिसमें 8 सौर ऊर्जा पर आधारित योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा यवतमाल की 23, गोंदिया की 33, चंद्रपुर की 86, गडचिरोली की 32, वाशिम की 48, अकोला की 1, पालघर की 1, जलगांव की 7, अहमदनगर की 21, नाशिक की 6, लातूर की 2, नांदेड़ की 9, परभणी की 4, बीड़ की 46, नंदूरबार की 20 और उस्मानाबाद की 10 कुल 454 जलापूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी गई है। पाटील ने कहा कि प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाना राज्य सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए जलापूर्ति करने वाली योजनाओं को प्राथमिकता देकर उसको तेजी से पूरा करने का लक्ष्य है। 

बीड़ में जलसंकट की समस्या हल होगी

पाटील ने कहा कि सरकार का बीड़ में पीने के पानी की समस्या का निराकरण के लिए 1 हजार 367 गांवों के प्रत्येक परिवार को पानी देने का लक्ष्य है। इसके लिए जिला प्रशासन प्रभावी रूप से तैयारी करें। जिन 101 गांवों में जलापूर्ति योजना नहीं है वहां पर योजना शुरू करने के लिए प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराई जाएगी। 

 

Created On :   1 Jun 2022 3:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story