- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना से निपटने औरंगाबाद विभाग के...
कोरोना से निपटने औरंगाबाद विभाग के तीन जिलों को मिले 47 करोड़
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी को रोकने के लिए विभिन्न उपाय योजना हेतु औरंगाबाद विभाग के तीन जिलों को 46 करोड़ 97 लाख 98 हजार रुपए वितरित करने को मंजूरी दी गई है। लातूर को 9 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपए, परभणी को 25 करोड़ 54 लाख 13 हजार रुपए और बीड़ को 12 करोड़ 11 लाख 35 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सोमवार को राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए विभिन्न उपायों को लागू करते हेतु अंतर विभागीय छाननी समिति से प्राप्त सिफारिशों के अनुसार राज्य कार्यकारी समिति ने निधि मंजूर की है। यह राज्य आपदा प्रतिसाद निधि औरंगाबाद विभागीय आयुक्त को वितरित किया गया है। सरकार ने कहा है कि कोरोना की दवाई, आरटीपीसीआर किट, रैपिड एंटीजन टेस्ट, एंटी बॉडी के लिए नए आपूर्तिधारक और उत्पादक उपलब्ध हो रहे हैं। इससे इन उत्पादों की बाजार में कीमत कम हो रही है। इसलिए एक साथ में बड़े पैमाने पर खरीदी न की जाए। अस्थायी स्वास्थ्य सुविधाएं निर्माण करते समय मरीजों की संख्या और प्रति दिन आने वाले मरीजों की संख्या को देखने को कहा गया है। जिले में उपलब्ध सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में उपलब्ध बेड को ध्यान में रखते हुए अस्थायी सुविधाएं निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय को यह सुनिश्चित करना होगा कि मंजूर निधि कोरोना के अलावा दूसरे कामों के लिए खर्च न होने पाए।
Created On :   8 Feb 2021 6:43 PM IST