- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 47 percent ration card holders got food grains of June
दैनिक भास्कर हिंदी: 47 प्रतिशत राशनकार्ड धारकों को मिला जून का अनाज, प्रति परिवार बंटा 35 किलो राशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना के तहत राज्य के 47 फीसदी राशन कार्ड धारकों को जून महीने का अनाज दिया जा चुका है। योजना के लाभार्थियों को 2 रूपए किलो की दर से गेहूं जबकि 3 रुपए प्रति किलो की दर से चावल दिया जाता है। इसके तहत प्रति परिवार 35 किलो तक अनाज दिया जाता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल और 1 किलो चने या तूर की दाल मुफ्त दिए जाने की भी प्रक्रिया चल रही है। खाद्य व आपूर्ति विभाग के नियंत्रक कैलाश पगारे ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 9 फ़ीसदी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो मुक्त चावल दिया जा चुका है। साथ ही लाभार्थियों को 449 मीट्रिक टन दाल भी बांटी जा चुकी है। नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अन्न सुरक्षा योजना का लाभ न पाने वाले केसरी कार्ड धारकों को भी अगर उनकी पारिवारिक आय वार्षिक 59 हजार रूपए से ज्यादा और 1 लाख रुपए से कम हो तो उन्हें भी 8 रुपए प्रति किलो गेहूं और 12 रुपए प्रति किलो की दर से चावल उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है।
4 फीसदी केसरी कार्डधारकों ने लिया लाभ
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते उपजे हालात के चलते सरकार ने लोगों को यह राहत दी ही। योजना के तहत जून महीने में प्रति व्यक्ति 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिए जाएंगे। हालांकि अब तक सिर्फ 4 फ़ीसदी केसरी राशन कार्ड धारकों ने इस योजना का फायदा उठाया है। इस योजना के तहत 538 मीट्रिक टन चावल और 813 मीट्रिक टन गेहूं बांटा जा चुका है। केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत वित्तीय सहायता पैकेज के तहत राज्यों में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त चावल वितरित करने का निर्देश दिया गया है। इस योजना के तहत राज्य में अब तक 329 मीट्रिक टन चावल बांटा जा चुका है। इस योजना के तहत परिवारों को मुफ्त चने भी दिए जाएंगे। नागरिक आपूर्ति विभाग ने लोगों से अपील की है कि सरकार के पास पर्याप्त अन्य भंडार मौजूद हैं और वह इस योजना का लाभ उठाएं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सौगात मिली पर अधूरी, राशन दुकान मालिक को 50 लाख का सुरक्षा कवर, काम करनेवाला भगवान भरोसे
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर मेंं कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या हुई 31- राशन दुकान सेल्समैन सहित 4 नए आए
दैनिक भास्कर हिंदी: संक्रमण का खतरा - राशन दुकान संचालकों ने बंद किया वितरण
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व नागपुर में राशन दुकान से राशन की कालाबाजारी का खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: राशन दुकान के सेल्समैन का ट्रांसफर विवाद, हाईकोर्ट ने तलब किया जिम्मेदारों अफसरों को