भीमा-कोरेगांव में 5 हजार पुलिस की तैनाती, आजाद 2 जनवरी के बाद कर सकते हैं सभा 

5 thousand police deployments in Bhima-Koregaon
भीमा-कोरेगांव में 5 हजार पुलिस की तैनाती, आजाद 2 जनवरी के बाद कर सकते हैं सभा 
भीमा-कोरेगांव में 5 हजार पुलिस की तैनाती, आजाद 2 जनवरी के बाद कर सकते हैं सभा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के भीमा-कोरेगांव में शौर्यदिवस के मौके पर मंगलवार को विजय स्तंभ पर आने वाले आंबेडकरवादी अनुयायियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। भीमा-कोरेगांव क्षेत्र में लगभग 5 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती गई है। सोमवार को प्रदेश के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर ने यह जानकारी दी। केसरकर ने कहा कि 1 जनवरी 2018 की घटना को देखते हुए इस बार भीमा- कोरेगांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भीमा कोरेगांव में एसआरपी की 12 कंपनी को तैनात किया गया है। 1200 होमगार्ड लगाए गए हैं। इसके साथ ही 12 पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के अलावा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी। 2 हजार स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया गया है। 75 हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 35 हजार लोगों की खाने की सुविधा की गई है। यह सभी सुविधा स्थानीय ग्रामीण लोगों ने की है।  

आजाद 2 जनवरी के बाद कर सकते हैं सभा 
गृह राज्य मंत्री केसरकर ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुणे के भीमा- कोरेगांव में सभा आयोजित करने की अनुमति नहीं दिए जाने के आरोपों पर जवाब दिया है। केसरकर ने कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन पुलिस प्रशासन पर अतिरिक्त दबाव रहता है। हमने आजाद को सभा करने से नहीं रोका है वे 2 जनवरी के बाद सभा ले सकते हैं। केसरकर ने कहा कि मुंबई में आजाद को खुले जगह की बजाय बंद सभागार में सभा लेने की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्होंने सभा नहीं की। 

तेलगी मामले में ऊपरी अदालत में करेंगे अपील - केसरकर 
प्रदेश के गृह राज्य मंत्री केसरकर ने कहा कि तेलगी स्टांप पेपर घोटाले में अदालत के फैसले का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद सरकार की तरफ से उपरी अदालत में अपील की जाएगी। हमें उपरी अदालत में अच्छे फैसले का भरोसा है। 
 

Created On :   31 Dec 2018 8:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story