गड़चिरोली में नक्सली तांडव : पांच को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

5 villagers are brutally killed in naxal attack a during week
गड़चिरोली में नक्सली तांडव : पांच को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
गड़चिरोली में नक्सली तांडव : पांच को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आदिवासी बहुल जिले में नक्सलियों ने फिर एक बार उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने वारदातों को और बढ़ा दिया है। 25 से 31 जनवरी तक आहूत सप्ताह मनाया गया। इस दौरान नक्सलियों ने जिले के कई स्थानों पर 5 ग्रामीणों की हत्या की है। ताजा मामले में शनिवार 2 फरवरी को नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा है। धानोरा तहसील के मरकेगांव-कोसमी परिसर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर उनके शव फेंक दिए। मृतकों में कोसमी गांव निवासी ट्रैक्टर चालक समरू गोसावी और मोलुलटोला निवासी निर्मल नैताम शामिल हैं। इस घटना के कारण क्षेत्र में नक्सलियों की दहशत हावी हो गयी है।

Created On :   2 Feb 2019 6:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story