निजी कार्यालयो में काम कर सकेंगे 50 फीसदी कर्मचारी, उद्धव बोले - उम्मीद है लोग जिम्मेदारी पूरी करेंगे

50 percent employees will be able to work in private office
निजी कार्यालयो में काम कर सकेंगे 50 फीसदी कर्मचारी, उद्धव बोले - उम्मीद है लोग जिम्मेदारी पूरी करेंगे
निजी कार्यालयो में काम कर सकेंगे 50 फीसदी कर्मचारी, उद्धव बोले - उम्मीद है लोग जिम्मेदारी पूरी करेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है। राज्य में अब अत्यावश्यक सेवाओं और उत्पादक (मैन्युफैक्चरिंग) कारखानों को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर 50 फीसदी कर्मचारियों को ही काम की इजाजत होगी। सिनेमाघरों के बाद अब राज्य के सभी नाट्यगृहों और थिएटरों में भी अधिकतम 50 फीसदी सीटों पर दर्शकों को बैठने की इजाजत होगी। साथ ही अगले आदेश तक यहां धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इजाजत भी नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही बिना मास्क के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा सकती। गेट पर तापमान की जांच कर इस बात की पुष्टि करनी होगी कि संबंधित व्यक्ति को बुखार नहीं है। सभी जगहों पर सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी। नियमों का पालन हो इसके लिए संबंधित प्रतिष्ठानों को ही निगरानी के लिए लोगों को तैनात करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों को कोरोना संक्रमण से जुड़े केंद्र के दिशानिर्देश जारी रहने तक बंद कर दिया जाएगा साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा। 

शुक्रवार को राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार स्वास्थ्य व अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी ही उपस्थित रह रहेंगे इसके अलावा सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख पर कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उपस्थिति से जुड़ा फैसला लेने की जिम्मेदारी होगी। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को पूरी क्षमता से काम करने की इजाजत दी गई है लेकिन सरकार की ओर से उन्हें भी सलाह दी गई है कि कर्मचारियों की संख्या इतनी रखें जिससे प्रोडक्शन फ्लोर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। स्थानीय अधिकारियों की इजाजत से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में काम के घंटे भी बढ़ाए जा सकते हैं। लेकिन इन ईकाइयों में भी मास्क लगाने, तापमान की जांच, सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल यह आदेश आगामी 31 मार्च तक लागू रहेगा। 

उम्मीद है लोग अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगेः मुख्यमंत्री 

वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लॉकडाउन एक पर्याय है लेकिन उन्होंने राज्य के लोगों पर भरोसा किया है। उन्हें उम्मीद है कि लोग कोरोना रोकने की की अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे। शुक्रवार को नंदुरबार में मीडिया से बातचीत में ठाकरे ने कहा कि कोविड 19 का खतरा बढ़ा है। संक्रमितों की संख्या पिछले साल के सितंबर महीने की दर्ज संख्या को पार कर गई है। मैं लॉकडाउन को भविष्य के विकल्प के तौर पर देखता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले साल महामारी ने लोगों को तोड़कर रख दिया और उनके हाथ में कुछ नहीं बचा है। अब हमारे पास बचाव के लिए कम से कम टीका है। अब प्राथमिकता सभी को टीका लगाने की है। लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए। टीका लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के कुछ मामले सामने आएं हैं लेकिन ये जानलेवा नहीं हैं। लोगों को बिना डर के टीके लगवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भरोसा दिया है कि टीके कम नहीं पड़ने दिए जाएंगे। 

 

Created On :   19 March 2021 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story