बिछिया में 50 टन लावारिस कोयला जब्त - राजस्व, खनिज व पुलिस की टीम ने की कार्रवाई

50 tons of unclaimed coal seized in Bichhiya - Revenue, Minerals and Police team took action
बिछिया में 50 टन लावारिस कोयला जब्त - राजस्व, खनिज व पुलिस की टीम ने की कार्रवाई
बिछिया में 50 टन लावारिस कोयला जब्त - राजस्व, खनिज व पुलिस की टीम ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क शहडोल । माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश के बाद भी अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को 50 टन लावारिस कोयला जब्त किया गया सूचना मिलने पर एसडीएम सोहागपुर के नेतृत्व में राजस्व, खनिज व पुलिस की संयुक्त टीम रविवार को बिछिया पहुंची। जहांं लावारिश हालत में पड़ा करीब 50 टन कोयला जब्त किया गया है। अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने कमिश्नर के निर्देश पर एसडीएम मिलिंद नागदेवे, बुढ़ार तहसीलदार भरत सोनी व अन्य अधिकारी पहुंचे। थाना अमलाई के सब इंस्पेक्टर आशीष झारीया दल के साथ मौके पर पहुंचे। 
माईनिंग इंस्पेक्टर प्रभात पट्टा भी पहुंचकर आगे की कार्रवाई के लिए कोयले को थाना अमलाई के सुपुर्द किया। गौरतलब है कि बिछिया में मजदूरों की जान जोखिम में डालकर कोयला निकलवाया जाता है। इसके बाद ट्रकों में भरकर बाहर भेजा जाता है। बताया गया है कि सोहागपुर थानांतर्गत नवलपुर व पटासी एरिया से भी कोयले की अवैध निकासी हो रही है। यह पहली घटना नहीं है।  कई बार अवैध कोयले की गाडिय़ों को पकड़कर थाने में खड़ा किया गया और कुछ दिन बाद गाडी छूट गई।
 

Created On :   10 Feb 2020 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story