CM के कार्यक्रम के लिए RTO से मांगे 500 वाहन, 80 हजार को लाने का लक्ष्य

500 vehicles demand from RTO for CMs program, Target for bringing 80 thousand
CM के कार्यक्रम के लिए RTO से मांगे 500 वाहन, 80 हजार को लाने का लक्ष्य
CM के कार्यक्रम के लिए RTO से मांगे 500 वाहन, 80 हजार को लाने का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क  शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 मार्च को शहडोल आने वाले हैं। वे लालपुर में होने वाले बैगा सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम को करकटी में चौपाल का आयोजन होगा। सीएम के कार्यक्रम के लिए संभाग भर से बैगा परिवारों को जुटाने की कवायद की जा रही है। शहडोल जिले से 40 हजार लोग, अनूपपुर से 10 हजार और उमरिया से 30 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य है।
    लोगों को लालपुर तक लाने के लिए करीब 800 वाहन की व्यवस्था करने के लिए शहडोल और उमरिया आरटीओ को कहा गया है। शहडोल में 40 हजार लोगों के लिए करीब 475 वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। वहीं अनूपपुर के लिए 150 वाहनों की व्यवस्था की जानी है। शहडोल आरटीओ लालता राम सोनवानी के पास अनूपपुर का भी प्रभार हैं। उनका कहना है कि शहडोल में तो वसों की व्यवस्था हो जाएगी। शहडोल में 500 से अधिक बसें आरटीओ में पंजीकृत हैं। वहीं अनूपपुर में कुल 60 बसें ही आरटीओ में रजिस्टर्ड हैं। कटनी, सतना जिलों से बसों के लिए बात चल रही है। अगर व्यवस्था नहीं हुई तो छोटें वाहनों को लगाया जाएगा। इधर उमरिया में 30 हजार लोगों को लाने के लिए 200 से अधिक वाहन मांगे गए हैं।
बैगाओं के लिए हो सकती है घोषणा
चुनाव से पहले बैगाओं के लिए यह बड़ा सम्मेलन है। आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि सीएम बैगाओं के लिए कुछ नई घोषणाएं भी कर सकते हैं। वहीं कार्यक्रम के दौरान बैगाओं के संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। पिछले पांच सालों में योजनाओं की प्रगति देखी जाएगी साथ ही यह भी देखा जाएगा कि इसका बैगा परिवारों को कितना लाभ मिल रहा है। इसके अलावा बैगाओं से संबंधित मांगों पर समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा।
करकटी में होना है चौपाल
सीएम के कार्यक्रम के अनुसार लालपुर के कार्यक्रम के बाद शाम को करकटी में चौपाल का आयोजन होना है। इसमें करीब 500 लोगों के साथ सीएम चर्चा करेंगे। यहां भी चर्चा का मुख्य बिंदु जनजातियों खासकर बैगाओं के विकास पर केंद्रित रहेगा। इधर, लालपुर में हितग्राहियों को हितलाभ भी बांटे जाएंगे। इसके लिए विभिन्न विभागों के करीब 30 स्टॉल लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन सम्मेलन की तैयारियों में जुटा हुआ है। लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है।

 

Created On :   28 March 2018 6:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story