शहडोल में 53, उमरिया में 40, अनूपपुर में 9 पॉजिटिव मिले 

53 positive in Shahdol, 40 in Umaria, 9 positive in Anuppur
शहडोल में 53, उमरिया में 40, अनूपपुर में 9 पॉजिटिव मिले 
शहडोल में 53, उमरिया में 40, अनूपपुर में 9 पॉजिटिव मिले 

डिजिटल डेस्क शहडोल । शहडोल जिले में गुरुवार दोपहर तक प्राप्त हुए सैंपल की रिपोर्ट में 53 पॉजिटिव मिले थे। शाम की रिपोर्ट जारी नहीं की गई थी। इन 53 मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना के कुल केस 1774 हो गए हैं। अब तक 1064 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्जार्च किए गए हैं। अब तक 21 की संक्रमण से मौत हुई है। जबकि कुल एक्टिव केस 692 हैं। इधर, उमरिया जिले में गुरुवार को कोरोना के 40 नए केस सामने आए हैं। कुल मामले 490 हो गए हैं। अब तक 273 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सात लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव केस 210 मरीज सक्रिय हैं। जिले में अभी तक 12,945 लोगों की सैम्पलिंग की जा चुकी है। इनमे 490 पाजीटिव रिपोर्ट आई। 515 सैम्पल की रिपोर्ट अप्राप्त है। वहीं अनूपपुर जिले में गुरुवार को 9 संक्रमित मिले हैं। सभी अनूपपुर के निवासी हैं। अब तक जिले में 973 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 656 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं तथा 4 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस 310 हंै।
 

Created On :   25 Sept 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story