- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अनाज वितरण में गड़बड़ी की चार वर्षों...
अनाज वितरण में गड़बड़ी की चार वर्षों में मिली 5302 शिकायतें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के खाद्य-आपूर्ति तथा ग्राहक संरक्षण विभाग को सार्वजनिक वितरण व्यवस्था (पीडीएस) में सबसे अधिक खाद्यान्न आपूर्ति से जुड़ी शिकायतें मिलती हैं। खाद्य-आपूर्ति तथा ग्राहक संरक्षण विभाग को पिछले साल सालों में पीडीएस से संबंधित कुल 5302 शिकायतें मिली हैं। जिसमें से 3779 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है, जबकि 1523 शिकायतें का निपटान अभी बाकी है। शिकायतों का यह आंकड़ा 1 जनवरी 2014 से अब तक का है।
राज्य भर के ग्राहक ऑनलाइन ईमेल और विभाग के टोल फ्री नंबर पर पीडीएस से जुड़ी शिकायतें करते हैं। खाद्य व आपूर्ति तथा ग्राहक संरक्षण विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि विभाग को पीडीएस से संबंधित मिलने वाली शिकायतों के बारे में मंत्रालय में उपसचिव दर्जे के अधिकारी निगरानी रखते हैं। खाद्य व आपूर्ति तथा ग्राहक संरक्षण विभाग के अनुसार चार साल में खाद्यान्न आपूर्ति से जुड़ी 2194 शिकायतें मिली हैं। जिसमें से 1483 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है, जबकि 711 शिकायतें प्रलंबित हैं। राशन दुकानों से जुड़ी 398 शिकायतों में से 268 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है जबकि 130 प्रकरण का निपटान बाकी है।
राशन कार्ड से संबंधित 1091 शिकायतों में से 842 प्रकरण का निपटारा हो चुका है जबकि 249 शिकायतों का निपटारा बाकी है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ी 249 शिकायतें मिली हैं। जिनमें से 197 शिकायतों को हल किया गया है। जबकि 52 शिकायतें अभी प्रलंबित हैं। केरोसिन न मिलने को लेकर मिली 249 शिकायतों में से 178 मामले को सुलझाया जा चुका है जबकि 71 मामले अभी प्रलंबित हैं।
Created On :   25 Dec 2018 6:38 PM IST