5370 लोगों को मिला पीएम आवास का स्वीकृति पत्रक

5370 people got approval sheet of PMs house
5370 लोगों को मिला पीएम आवास का स्वीकृति पत्रक
शहडोल 5370 लोगों को मिला पीएम आवास का स्वीकृति पत्रक

 डिजिटल डेस्क शहडोल  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के स्वीकृत आवासों के परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र एवं प्रथम किश्त की राशि के वितरण का कार्यक्रम में हितग्राहियों को सम्बोंधित किया। कार्यक्रम में शहडोल जिले में नवीन स्वीकृत आवासों के 15370 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। 
कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में 20 हितग्राहियों को विधायक जयसिंह मरावी, अध्यक्ष जिला पंचायत नरेन्द्र सिंह मरावी, कलेक्टर वंदना वैद्य द्वारा आवास स्वीकृति पत्र एवं बधाई संदेश वितरित किये गये। जनपद पंचायत ब्यौहारी के सभागार में विधायक ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल एवं मनीषा सिंह द्वारा हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं बधाई संदेश वितरित किया गया। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रदेश सरकार दिला रही है। उन्होंने कहा कि सभी का सपना होता है कि अपने जीवन में एक अच्छा मकान बनाएं जिससे बाल-बच्चे आराम से रह सकें। उन्होंने कहा कि जिनके मकान अभी तक स्वीकृत नहीं हुए हैं वे चिन्ता न करें, जल्दी ही उनके मकान बनाने का सपना पूर्ण होगा। कोई भी व्यक्ति बिना छत के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को वर्ष 2024 तक सभी पीएम आवास योजना के तहत तक पक्के मकानो का सपना पूर्ण करेंगें। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से कहा कि सभी प्रतिवर्ष 1 पौधा अवश्य रोपित करें, जिससे की आने वाले समय में स्वच्छ आक्सीजन मिल सके। कार्यक्रम को पी सातपुते परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, आरके द्विवेदी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जयप्रकाश जायसवाल सहित जिले के ग्राम पंचायत स्तरों में भी हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना एवं देखा।

Created On :   29 Jan 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story