जलगांव-सांगली में 57 फीसदी हुआ मतदान, 3 अगस्त को परिणाम

57 percent polling in Jalgaon-Sangli, result on 3rd of August
जलगांव-सांगली में 57 फीसदी हुआ मतदान, 3 अगस्त को परिणाम
जलगांव-सांगली में 57 फीसदी हुआ मतदान, 3 अगस्त को परिणाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जलगांव और सांगली- मिरज- कुपवाड महानगर पालिका चुनाव में लगभग 57 प्रतिशत मतदान हुआ है। बुधवार को मतदान के बाद  राज्य चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। दोनों महानगर पालिका के लिए वोटों की गिनती 3 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।  चुनाव आयोग ने बताया कि जलगांव मनपा के 19 प्रभागों की 75 सीटों के लिए लगभग 55 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि सांगली- मिरज- कुपवाड मनपा के 20 प्रभागों की 78 सीटों के लिए 60 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। जलगांव में भाजपा और शिवसेना के बीच सीधी टक्कर है। जबकि सांगली- मिरज- कुपवाड मनपा में त्रिकोणीय मुकाबला है। मनपा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने गठबंधन किया है। जबकि राज्य और केंद्र में सत्ताधारी भाजपा और सहयोगी शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। 

Created On :   1 Aug 2018 3:57 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story