गोंदिया में कोरोना के 58 सक्रिय मरीज

58 active patients of corona in Gondia
गोंदिया में कोरोना के 58 सक्रिय मरीज
संक्रमण गोंदिया में कोरोना के 58 सक्रिय मरीज

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में 17 अप्रैल को कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। रविवार, 16 अप्रैल को 14 मरीजों की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें कोई संक्रमित नहीं मिला। वहीं  आज किसी मरीज को डिस्चार्ज नहीं दिया गया। जिले में वर्तमान में कुल 58 कोरोना संक्रमित मरीज है। जिनमें से 55 मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। जबकि 3 मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। जिले में मिले 58 कोरोना मरीजों में गोंदिया तहसील के 26 मरीजों का समावेश है। इसके अलावा तिरोड़ा के 3, गोरेगांव के 2, आमगांव के 3, सालेकसा के 8, देवरी का 1, सड़क अर्जुनी के 7 एवं अर्जुनी मोरगांव तहसील के 8 मरीज कोरोना संक्रमित है। जिले में अब तक कुल 46 हजार 915 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिनमें से 46 हजार 127 उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कोविड-19 के चलते 590 मरीजों की जिले में मृत्यु हुई है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्कता बरतते हुए मास्क लगाने एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आह्वान किया है।

Created On :   18 April 2023 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story