- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- जिले की 58 जलापूर्ति योजनाओं को...
जिले की 58 जलापूर्ति योजनाओं को मिली मंजूरी
डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिलाधिकारी संदीप कदम ने सोमवार, 22 नवंबर को जल जीवन मिशन के अंतर्गत भंडारा जिले के लिए 25 करोड़ 44 लाख 99 हजार रुपयों के कींमत की 58 जलापूर्ति योजनाओं को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की है। यहां बता दें कि, जल जीवन मिशन के तहत सुधारात्मक नल कनेक्शन जोड़ने व नल जलापूर्ति योजना के 15 लाख रुपयों के उपर के कामों को मान्यता प्रदान करने के अधिकारी शासन ने पानी व स्वच्छता मिशन समिति को दिए हंै। सोमवार को स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय में जिला पानी व स्वच्छता मिशन की बैठक में जानकारी दी गई। इस बैठक मेंें जि.प. मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मून, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (पानी व स्वच्छता) डा. एस. कोल्हे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा सदस्य सचिव व्ही.एम. देशमुख, जलसंधारण विभाग गोंदिया के कार्यकारी अभियंता अनंत जगताप, जिला सूचना अधिकारी शैलजा वाघ दांदले, एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प के प्रकल्प अधिकारी मोरे, जिला जलसंधारण अधिकारी एस. कापगते, ग्रामीण जलापूर्ति तुमसर के उपविभागीय अभियंता डी. के. देवगडे, ग्रामीण जलापूर्ति योजना भंडारा के उपविभागीय अभियंता एच. आर. खोब्रागडे व यांत्रिकी विभाग के उपविभागीय अभियंता एन.डी. पाटील आदि उपस्थित थे।
Created On :   23 Nov 2021 7:37 PM IST