इंद्राणी का दावा : पीटर के बैंक खाते में मेरे खाते से भेजे गए थे 6 करोड़ रुपए 

6 crores sent from indranis to Peters bank account
इंद्राणी का दावा : पीटर के बैंक खाते में मेरे खाते से भेजे गए थे 6 करोड़ रुपए 
इंद्राणी का दावा : पीटर के बैंक खाते में मेरे खाते से भेजे गए थे 6 करोड़ रुपए 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने मुंबई की विशेष अदालत में दावा किया है कि उसकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसके खाते से 6 करोड़ रुपए पीटर मुखर्जी (पूर्व पति) व उसके दो बेटों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे। कोर्ट में इंद्राणी के जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही है। इससे पहले सीबीआई ने कोर्ट में इंद्राणी मुखर्जी की जमानत का विरोध किया था। 

न्यायाधीश जेसी जगदाले के सामने मुखर्जी ने दावा किया कि उसे इस मामले में फंसाया गया है और उसकी गिरफ्तारी के पीछे बड़ा उद्देश्य है। सीबीआई की ओर से पेश किए गए कॉल डेटा रिकार्ड (सीडीआर) व टैक्स्ट मैसेज का हवाला देते हुए इंद्राणी ने कहा कि 26, 27 व 28 सितंबर 2012 को शीना व राहुल एक दूसरे के संपर्क में थे। दोनों ने एक दूसरे को संदेश भेजे थे। इंद्राणी ने यह दावा करीब चार हजार संदेशों का निरीक्षण करने के बाद किया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने दावा किया है कि 24 अप्रैल 2012 को शीना की उसके परिवार वालों ने हत्या की थी और लाश को जलाकर जंगल में दफना दिया था। जबकि सीबीआई का दावा है कि शीना की मौत के बाद इंद्राणी ने खुद राहुल के फोन पर संदेश भेजे थे।

उन्होंने कहा कि सीडीआर और फोरेंसिक रिपोर्ट अभियोजन पक्ष के दावे को सही साबित नहीं करते हैं। इंद्राणी ने कहा कि जांच में काफी अनियमितता है। मामले से जुड़े गवाह विश्वसनीय है। उसे इस मामले में फंसाया गया है। मामले से जुड़े सबूत मेरी बेगुनाही को साबित करते हैं। इंद्राणी ने कहा कि शीना के दो शव मिले हैं। जिनकी पहचान संदिग्ध है। शीना की मौत की वजह भी अब तक साफ नहीं हुई है। इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए। इंद्राणी का यह पांचवा जमानत आवेदन है। फिलहाल वह आर्थर रोड जेल में बंद है। 

 

Created On :   25 Feb 2020 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story