- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- आलूबंडा खिलाकर उड़ा ले गए 6 लाख...
आलूबंडा खिलाकर उड़ा ले गए 6 लाख रुपए -पारिवारिक सदस्य बनकर युवक ने शिक्षक को लगाया चूना
डिजिटल डेस्क शहडोल । शिक्षक व उसके परिवार के साथ मेल-जोल बढ़ाया और पारिवारिक सदस्य बनकर 6 लाख रुपए उड़ा लिए। यह मामला शहडोल बस स्टैण्ड का है जिसका शिकार बना छग के जिला सरगुजा अंतर्गत सीतापुर में पदस्थ एक शासकीय शिक्षक। अपने साथ हुई ठगी व जालसाजी की शिकायत शहडोल पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। सीतापुर के तेंदूपारा आमाटोली स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक गणेश दास ने बताया कि सीतापुर में जिस स्थान पर वह किराये के मकान में रहता है, वहां पर उसकी पत्नी सिलाई-कढ़ाई एवं सिलाई की ट्रेनिंग के साथ दुकान चलाती है। घर के बगल में चार लोग भी किराये से रहने आए जो चूल्हा, कुकर, राइस चूल्हा बेचने का काम करते हैं। इनमें से महावीर सिंह नामक युवक से उसकी परिवार की घनिष्ठता बढ़ गई। महावीर के साथ उसका दोस्त ओमवीर सिंह निवासी फतेहनगर, अकबरपुर कन्नौज उप्र भी आने लगा, जिसने उसकी पत्नी को ब्यूटी पार्लर एवं रेडीमेड कपड़े की दुकान संचालित करने की सलाह दी। पत्नी के कहने पर लोन और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर 6 लाख 2 हजार 5 सौ रुपए एकत्रित किए। सीतापुर से शिक्षक अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन से 13 फरवरी को ओमवीर के साथ शहडोल पहुंचा। शिक्षक ने कुछ पैसा जेब व कुछ बैग में रखा था, जिसकी जानकारी ओमवीर को थी। रेलवे स्टेशन शहडोल में ओमवीर ने शिक्षक को आलूबंडा खिलाया शायद उसमें कोई नशीला पदार्थ था, जिसके खाने से शिक्षक की तबियत बिगडऩे लगी। ओमवीर ने कहा बस स्टैण्ड चलते हैं, जहां होटल में शहर जाएंगे। बस स्टैण्ड में शिक्षक टॉयलेट चला गया, इस बीच ओमवीर और उसका एक अन्य साथी बैग लेकर गायब हो गए। शिक्षक की तबियत अधिक बिगडऩे पर वह वापस सीतापुर चला गया। वह शिकायत दर्ज कराने थाना पुलिस पहुंचा तो उससे कहा गया कि वहां दर्ज कराई जहां वारदात हुई ताकि आरोपियों पर कार्रवाई हो सके।
इनका कहना है
शिकायत को जांच में लिया गया है। दोषियों का पता लगाकर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिमा एस. मैथ्यू, एएसपी शहडोल
Created On :   20 Feb 2020 3:07 PM IST