ठेका वाहनों के लिए 6 माह की कर माफी 

6 month tax waiver for contract vehicles
ठेका वाहनों के लिए 6 माह की कर माफी 
ठेका वाहनों के लिए 6 माह की कर माफी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में ठेका वाहन मालिकों की ओर से 31 मार्च 2020 तक का बकाया वार्षिक कर 31 दिसंबर तक दंड ब्याज सहित भरने पर उन्हें लॉकडाउन के दौरान के छह महीने के कर माफी का लाभ मिलेगा। बुधवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार राज्य में ठेका वाहनों को लॉकडाउन अवधि में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक के छह महीने का वार्षिक कर माफ करने का फैसला राज्य मंत्रिमंडल ने लिया है। इस फैसले के अनुसार 31 मार्च तक का बकाया कर ब्याज समेत भरने पर वाहनों को छह महीने तक केकर माफी का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा जिन वाहन चालकों ने अप्रैल से सितंबर 2020 के बीच कर भरा होगा तो उनकी कर की राशि अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 तक के कर में समायोजित कर ली जाएगी। 
 

Created On :   4 Nov 2020 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story