- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 24 घंटे में 6 नए कोरोना मरीज मिले...
24 घंटे में 6 नए कोरोना मरीज मिले अनूपपुर की महिला की मौत
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में पिछले 24 घटों में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं। वहीं 4 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इधर रविवार को मेडिकल कॉलेज में अनूपपुर निवासी महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
सोमवार को कुल 1001 सैंपल की जांच की गई थी। छह लोगों में जहां कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं 1089 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अब तक कोरोना के कुल मामले 2777 हो चुके हैं। वहीं 2667 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस बीमारी से 30 मरीजों की मौत हुई है, वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 82 है। जिले मेें लगातार कोरोना जांच के लिए सैंपलों की संख्या बढ़ाई जा रही है। रविवार को भी 1236 सैंपल एकत्र किए गए।
संभाग में कोरोना से एक और मौत
कोरोना संक्रमण से संभाग में एक और मौत हुई है। अनूपपुर निवासी 69 वर्षीय महिला की रविवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनको को 16 नवंबर को भर्ती कराया गया था। यहां कराई गई जांच में वे पॉजिटिव आई थीं। सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर उनको वेंटीलेटर पर रखा गया था।
Created On :   1 Dec 2020 5:12 PM IST