- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- रिश्वत लेते 6 लोग पकड़ाए, 48 हजार...
रिश्वत लेते 6 लोग पकड़ाए, 48 हजार रुपए की मांगी की थी

By - Bhaskar Hindi |14 Sept 2022 4:47 PM IST
कार्रवाई रिश्वत लेते 6 लोग पकड़ाए, 48 हजार रुपए की मांगी की थी
डिजिटल डेस्क, अमरावती. जिले की अंजनगांव तहसील में रिश्वत लेते 6 लोग पकड़ाए हैं। दरअसल मुर्हादेवी की जिप प्राथमिक शाला के प्रभारी मुख्याध्यापक के विरोध में शिक्षाधिकारी से की गई थी। इस शिकायत को वापस लेने के लिए 48 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले ग्राम पंचायत के चार सदस्य, उपसरपंच के पति समेत छह लोगों को बुधवार को एंटी करप्शन विभाग के दल ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपियों में ग्रापं सदस्य मनोज नंदलाल कावरे, मो. इब्राहिम अब्दुल नबी, दामोधर नारायणदास धुमाले, लालदास वानखडे, ग्रापं सदस्य के पति शिवदास काशीनाथ पखाने, उपसरपंच के पति सुरेश दुर्योधन वानखडे का समावेश है।
Created On :   14 Sept 2022 10:16 PM IST
Next Story