- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 60 kg gold, 58 kg silver seized from Mumbai airport - price 23 crores
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई एयरपोर्ट से 60 किलो सोना, 58 किलो चांदी जब्त- कीमत 23 करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डायरेक्टरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने सांताक्रूज हवाई अड्डे से 60 किलो सोना और 58 किलो चांदी जब्त की है। बरामद सोने और चांदी की कीमत 23 करोड़ 15 लाख रुपए है। घरेलू हवाई अड्डे पर कार्गो टर्मिनल से सोने चांदी की बरामदगी हुई। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी बेहद सख्त होती है इसीलिए तस्करी करने वाले कई गिरोह अलग-अलग बंदरगाहों पर सोना उतारते हैं और बाद में उन्हें घरेलू उड़ानों के जरिए मुंबई हवाई अड्डे तक पहुंचाया जाता है। यहां तस्करी के जरिए लाया गया सोना कम दामों में बेंचा जाता है। बरामद खेप कहां से आई थी फिलहाल डीआरआई अधिकारियों ने इसका खुलासा नहीं किया है। पिछले दो सालों में यह सबसे बड़ी बरामदगी है।
पिछले साल मार्च महीने में डीआरआई ने इसी तरह तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था जिसने 3000 हजार किलो सोने की तस्करी की बात स्वीकार की थी जिसकी कीमत करीब एक हजार करोड़ रुपए थी। मामले में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरोह ने सोना बेंचकर मिले रुपयों को दिरहम में बदलकर हवाला के जरिए दुबई भेजे थे। इस साल जून महीने में भी सांताक्रूज एयरपोर्ट से ही 10 करोड़ रुपए कीमत का 32 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक तस्करी के जरिए लाया गया सोना शहर के सराफा व्यवसायियों को बेंचकर आरोपी मोटा मुनाफा कमाते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl