- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई एयरपोर्ट से 60 किलो सोना, 58...
मुंबई एयरपोर्ट से 60 किलो सोना, 58 किलो चांदी जब्त- कीमत 23 करोड़
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डायरेक्टरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने सांताक्रूज हवाई अड्डे से 60 किलो सोना और 58 किलो चांदी जब्त की है। बरामद सोने और चांदी की कीमत 23 करोड़ 15 लाख रुपए है। घरेलू हवाई अड्डे पर कार्गो टर्मिनल से सोने चांदी की बरामदगी हुई। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी बेहद सख्त होती है इसीलिए तस्करी करने वाले कई गिरोह अलग-अलग बंदरगाहों पर सोना उतारते हैं और बाद में उन्हें घरेलू उड़ानों के जरिए मुंबई हवाई अड्डे तक पहुंचाया जाता है। यहां तस्करी के जरिए लाया गया सोना कम दामों में बेंचा जाता है। बरामद खेप कहां से आई थी फिलहाल डीआरआई अधिकारियों ने इसका खुलासा नहीं किया है। पिछले दो सालों में यह सबसे बड़ी बरामदगी है।
पिछले साल मार्च महीने में डीआरआई ने इसी तरह तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था जिसने 3000 हजार किलो सोने की तस्करी की बात स्वीकार की थी जिसकी कीमत करीब एक हजार करोड़ रुपए थी। मामले में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरोह ने सोना बेंचकर मिले रुपयों को दिरहम में बदलकर हवाला के जरिए दुबई भेजे थे। इस साल जून महीने में भी सांताक्रूज एयरपोर्ट से ही 10 करोड़ रुपए कीमत का 32 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक तस्करी के जरिए लाया गया सोना शहर के सराफा व्यवसायियों को बेंचकर आरोपी मोटा मुनाफा कमाते हैं।
Created On :   21 Oct 2019 10:18 PM IST