- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिर से पटरी पर लौट आई हैं 60 फीसदी...
फिर से पटरी पर लौट आई हैं 60 फीसदी लंबी दूरी की ट्रेनें, विशेष ट्रेन के तौर पर ही चल रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर देशभर में लगे लॉकडाउन में ठप हुई लंबी दूरी की 60 फीसदी से ज्यादा गाड़ियों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू कर दिया गया है लेकिन विकलांग कोटे के अलावा बाकी सभी यात्रियों को दी जाने वाली रियायतें फिलहाल बंद हैं। रेेलवे वरिष्ठ नागरिकों सहित रेल यात्रियों को 51 विभिन्न प्रकार की रियायतें देता था। लेकिन अभी सामान्य दरों पर ही टिकट खरीदनी पड़ती है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण काल में जब तक विशेष ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं तब तक यात्रियों को किराए में राहत नहीं दी जाएगी। इस लिए स्पेशल ट्रेनें बनी हैं नियमित गाड़ियां मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ए के जैन ने बताया कि फिलहाल सिर्फ विशेष गाड़ियां चलाई जा रहीं है जिनके लिए विशेष नियम बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह जरूरी था कि यात्रा के लिए नए नियम बनाए जाएं। अगर सामान्य तौर पर गाड़ियां शुरू की जातीं, तो उन पर रेलवे द्वारा बनाए गए सामान्य नियम लागू होते। ऐसे में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को गाड़ी में यात्रा करने से रोकना मुश्किल होता। साथ ही विशेष ट्रेनों की घोषणा के बाद गाड़ियों के समय में भी जरूरत के मुताबिक बदलाव संभव हुआ है। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यात्रा करने वालों के लिए मास्क पहनने, मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखने, खानपान की व्यवस्था में बदलाव, सिर्फ आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को गाड़ी में चढ़ने की इजाजत देने जैसे नियमों को सामान्य गाड़ियों के परिचालन के दौरान लागू करना मुश्किल होता इसीलिए रेलवे ने कोरोना संक्रमण के दौरान विशेष गाड़ियां चलाने का फैसला किया जिनमें यात्रा के लिए अलग नियम कानून हैं।
किराया रियायत पर रेलवे बोर्ड लेगा फैसला
जैन ने कहा कि जहां तक यात्रियों को मिलने वाली छूट का सवाल है इस पर रेलवे बोर्ड फैसला करेगा। कोरोना संक्रमण के उपजे हालात सामान्य होने और सामान्य गाड़ियों के परिचालन के बाद ही यात्रियों को फिर से राहत मिल सकेगी। ऐसे समय जब लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है लोगों को रेलवे और सरकार से राहत की सबसे ज्यादा जरूरत थी लेकिन विशेष ट्रेन के नाम पर बनाए गए नए नियमों ने उनकी जेब और ढीली कर दी है।
Created On :   25 Dec 2020 4:34 PM IST