नो इंट्री में घुसी 67 हजार की नई स्कूटी पर लगा सवा लाख का जुर्माना

67 thousand rupees penalty on new scooty entered in no entry
नो इंट्री में घुसी 67 हजार की नई स्कूटी पर लगा सवा लाख का जुर्माना
नो इंट्री में घुसी 67 हजार की नई स्कूटी पर लगा सवा लाख का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घाटकोपर इलाके में रहने वाली एक महिला ने 67 हजार रुपए की नई स्कूटी खरीदी लेकिन आठ दिन बाद ही ट्रैफिक पुलिस ने उसे नो एंट्री में दाखिल होने के आरोप में पकड़ा तो वह हैरान रह गई क्योंकि इसे बताया गया कि गाड़ी पर 1 लाख 24 हजार 700 रुपए जुर्माना बकाया है। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और खुलासा हुआ कि 2016 से अब तक डीलर ने 330 गाड़ियां फर्जी नंबर लगाकर बेंची और सरकार को लाखों रुपयों का चूना लगाया है। आरोपी डीलर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से पंतनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। सहायक पुलिस आयुक्त विनायक वस्त ने बताया कि 16 फरवरी को घाटकोपर स्थित देरासर लेन में एक महिला को नो सिग्नल में स्कूटी ले जाने के लिए पकड़ा गया था। ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी के नंबर एमएच 03 सीटी 337 की जांच की तो पता चला कि उस पर करीब सवा लाख रुपए का जुर्माना बकाया है। यह सुनकर महिला भी परेशान हो गई क्योंकि उसने नौ फरवरी को ही विक्रोली स्थित अर्चना मोटर्स से स्कूटी खरीदी थी। इसके बाद मामले की छानबीन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ले ली। एसीपी वस्त ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि अर्चना मोटर्स के मालिक महादेव काणेकर 2016 से फर्जी नंबरों का इस्तेमाल करते हुए गाड़ियां बेच रहा है। उसने अब तक 330 गाड़ियां इसी तरह फर्जी नंबर देकर बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस को पता चला है कि एक ही नंबर कई गाड़ियों पर इस्तेमाल किया गया है। इसी के चलते जुर्माने की रकम इतनी ज्यादा हो गई है। इसी नंबर की गाड़ियों से ट्रैफिक पुलिस पहले कई बार जुर्माना भी वसूल कर चुकी है। ट्रैफिक विभाग ने छानबीन की तो पता चला कि महिला को जिस नंबर की स्कूटी दी गई है उसे दरअसल हिन्दुस्तान को आपरेटिव बैंक की गाड़ी के लिए आवंटित किया गया है। मामले में अर्चना डीलर्स और उसके सब डीलर्स के खिलाफ ठगी और सरकारी खजाने को चपत लगाने के आरोप में आईपीसी और मोटर वाहन कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।  

हत्या-लूट में शामिल था 13 साल का बच्चा

उधर एक मामले में अपराध शाखा ने एक 22 साल के शख्स की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए 19 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 13 साल के आरोपी को हिरासत में लिया है। छानबीन में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने लूटपाट के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया था। नाबालिग आरोपी को सुधार गृह भेज दिया गया है। डीसीपी दिलीप सावंत ने बताया कि 18 मार्च को कुर्ला की एकता हाउसिंग सोसायटी के पास फुटपाथ पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान रमाशंकर यादव के रुप में हुई। रमाशंकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला था और अपनी बीमार मां और भाई को देखने मुंबई आया था। वारदात के दिन सुबह यादव टिकट लेने और अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए सुबह चार बजे निकला था। लेकिन आरोपियों ने लूटपाट के बाद विरोध करने पर उसकी जान ले ली। आरोपियों से जुड़े कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल रहे थे। इसलिए उन लोगों की पहचान शुरू की गई जो इससे पहले इस तरह की आपराधिक वारदातों में लिप्त रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस मोहम्मद सादिक शेख (19) और 13 वर्षीय नाबालिग आरोपी तक पहुंची। दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। नाबालिग आरोपी के खिलाफ 8 साल की उम्र में ही आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज हो चुका है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी किसी और की मोटरसाइकल लेकर रात में लूटपाट के इरादे से निकले थे। उन्होंने यादव को अकेला देखकर उनके पास मौजूद प्लास्टिक की थैली छीनी और विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद आरोपियों ने बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स इलाके में एक शख्स का मोबाइल भी छीना था। नाबालिग आरोपी के आठ भाई और पांच बहनें हैं और वह बचपन से ही आपराधिक वारदातों में लिप्त रहा है। सीनियर इंस्पेक्टर अशोक खोत ने बताया कि नाबालिग आरोपी को डोंगरी सुधारगृह भेज दिया गया है। 
 

Created On :   29 March 2019 10:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story