उथली खदांन में मिला 6.99 कैरेट का हीरा 

उथली खदांन में मिला 6.99 कैरेट का हीरा 
उथली खदांन में मिला 6.99 कैरेट का हीरा 

डिजिटल डेस्क पन्ना। गुरूवार 5 नवंबर को एक और मजदूर की हीरे की खदान में किस्मत बदल दी। कृष्णा कल्याणपुर पटी स्थित शासकीय हीरा खदान क्षेत्र में संचालित उथली खदान से अजयगढ़ कस्बा निवासी मजदूर संदीप कुमार साहू पिता हरिशचन्द्र साहू को 6.99 कैरेट वजनी हीरा मिला है। जैम्स क्वालिटी के इस हीरे की कीमत 20 लाख रूपये आंकी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस मजदूर को हीरा मिला है उसके द्वारा 20 अक्टूबर को कृष्णकल्याणपुर स्थित पटी में उथली हीरा खदांन के लिये 8 गुणा 8 मीटर के क्षेत्र में पट्टा 21 अक्टूबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक की अवधि के लिये प्राप्त किया था। उत्खन्न का पट्टा प्राप्त करने के बाद उसके द्वारा खदांन खोदनी शुरू की गई और महज 15 दिन के अंतराल में खदांन मे निकली चाल की धुलाई के बाद जब उसके द्वारा बिनाई का कार्य किया जा रहा था, उसी दौरान पत्थर कंकड़ो के बीच छिपा हुआ उसे हीरा नजर आया तो उसकी खुशियों का ठिकाना न रहा। हीरा मिलने के बाद मजदूर पन्ना पहुंचा और जिले के हीरा कार्यालय में उसके द्वारा अपना हीरा जमा किया गया। प्राप्त हीरे को हीरे की होने वाले नीलामी में रखा जायेगा, जिसमें हीरे की नीलामी में हीरे की जो भी कीमत आयेगी, वह राशि संदीप को निर्धारित रॉयल्टी की राशि काटकर भुगतान की जायेगी।

Created On :   5 Nov 2020 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story