- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्यसभा चुनाव में 6 सीटों पर 7...
राज्यसभा चुनाव में 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार बचे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर अब 7 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। बुधवार को राज्यसभा की 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की छानबीन हुई। जिसमें 9 उम्मीदवारों में से 2 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज हो गया है। विधानमंडल सचिवालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे अब 6 सीटों पर कुल 7 उम्मीदवार बचे हैं। भाजपा के 3, शिवसेना के 2 और कांग्रेस और राकांपा ने 1-1 उम्मीदवार मैदान में हैं। उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 3 जून है। इस दिन अगर भाजपा के उम्मीदवार धनंजय महाडिक ने पर्चा वापस नहीं लिया तो चुनाव के लिए 10 जून को मतदान की नौबत आएगी। वैसे महाडिक के पर्चा वापस लेने के आसार बहुत ही कम नजर आ रहे हैं। इस बीच शिवसेना और भाजपा के बीच राज्यसभा की छठवीं सीट को लेकर ठन गई है। छठवीं सीट के लिए शिवसेना उम्मीदवार संजय पवार और भाजपा प्रत्याशी धनंजय महाडिक के बीच काटे की टक्कर होने की संभावना है। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने पुणे मे कहा कि भाजपा चाहे जितना खरीद- फरोख्त की कोशिश कर लें। शिवसेना ने अपने उम्मीदवार पवार को जीतने के लिए आवश्यक वोटों को जुटा लिया है। शिवसेना के उम्मीदवार पवार बिना किसी खरीद- फरोख्त के चुनाव जीतेंगे। राऊत के इस पर भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार ने पलटवार किया है। मुनगंटीवार ने कहा कि विधायकों पर खरीद- फरोख्त का आरोप लगाने वाले राऊत को माफी मांगनी चाहिए। पार्टियों के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायक बिकाऊ हैं क्या? मुनगंटीवार ने कहा कि क्या शिवसेना का विचार इतना कमजोर है उसके विधायक बिक जाते हैं?
Created On :   1 Jun 2022 9:33 PM IST