रामटेक तीर्थक्षेत्र विकास के लिए 7 करोड़ मंजूर

7 crore approved for Ramtek pilgrimage development
रामटेक तीर्थक्षेत्र विकास के लिए 7 करोड़ मंजूर
रामटेक तीर्थक्षेत्र विकास के लिए 7 करोड़ मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के रामटेक तीर्थक्षेत्र विकास प्रारूप के तहत मंजूर कामों के लिए 7 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। यह राशि नागपुर के जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे को वितरित की गई है। बुधवार को प्रदेश के नगर विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग और पुरातत्व विभाग के तहत हुए कामों के भुगतान के लिए सरकार द्वारा मंजूर राशि का इस्तेमाल होगा। 

रामटेक तीर्थक्षेत्र विकास प्रारूप के लिए दिसंबर 2020 के मानसून अधिवेशन में पूरक मांगों के द्वारा 14 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे। इसमें से 50 प्रतिशत राशि यानी 7 करोड़ रुपए वितरित करने को वित्त विभाग ने सहमति दी है। रामटेक तीर्थक्षेत्र विकास प्रारूप के कामों का समन्वय और निगरानी की जिम्मेदारी नागपुर के जिलाधिकारी को दी गई है। इससे पहले सरकार ने 21 मई 2018 को रामटेक तीर्थक्षेत्र विकास प्रारूप के तहत प्रथम चरण में 49.58 करोड़ रुपए के कामों को प्रशासनिक मंजूरी दी थी। 

 

Created On :   3 Feb 2021 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story