तीन अलग-अलग स्थानों से चुनाव आयोग ने जब्त किए 75 लाख नकद, यवतमाल में ट्रक से नीचे गिरा EVM का बक्सा

7 lakh cash seized by Election Commission from three different places
 तीन अलग-अलग स्थानों से चुनाव आयोग ने जब्त किए 75 लाख नकद, यवतमाल में ट्रक से नीचे गिरा EVM का बक्सा
 तीन अलग-अलग स्थानों से चुनाव आयोग ने जब्त किए 75 लाख नकद, यवतमाल में ट्रक से नीचे गिरा EVM का बक्सा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 75 लाख रुपए की संदिग्ध रकम जब्त की है। तीनों मामलों की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। आयकर विभाग के उपायुक्त मामले की छानबीन कर रहे हैं। दक्षिण मुंबई लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अधिकारी बंसी गवली ने बताया कि पहले मामले में मुंबादेवी इलाके में स्थित गोलदेऊल, एसवीपी रोड पर एक कार की तलाशी के दौरान 10 लाख रुपए मिले। इस कार में प्रदीप निसार, शांतिलाल निसार और महेश गाला नाम के तीन लोग मौजूद थे। वहीं दूसरे मामले में भायखला इलाके में स्थित तांबीट नाका, बीजे रोड पर उड़न दस्ते ने एक ओला एसेंट कार की तलाशी ली। गाड़ी में 49 लाख 98 हजार 500 रुपए नकद मिले। गाड़ी में सवार शख्स से पैसे के बारे में संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद उसे जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी गई। इसी तरह भायखला इलाके में ही रानी बाग के करीब एक कार की तलाशी के दौरान 15 लाख रुपए मिले। तीनों मामलों की छानबीन आयकर विभाग कर रहा है।  

Created On :   19 April 2019 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story