अलग अलग हादसों में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत सात की मौत

7 people, including 4 members of same family died in different accidents
अलग अलग हादसों में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत सात की मौत
अलग अलग हादसों में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत सात की मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गुरुवार को अलग अलग हादसों में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत सात की मौत हो गई। अमरावती की वरुड़ तहसील अंतर्गत वरुड़-राजुरा बाजार मार्ग पर गुरुवार सुबह 10.30 बजे हुए हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गई। इसी प्रकार यवतमाल जिले के पाटणबोरी में नागपुर-हैदराबाद रोड पर गुरुवार सुबह 7.30 बजे कार दुर्घटनाग्रस्त होने से हैदराबाद निवासी दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी प्रकार आष्टी शहीद के ग्राम पेठ अहमदपुर में मकान निर्माण के दौरान छज्जा ढहने से एक युवक की जान चली गई। वर्धा जिले की आष्टी तहसील अंतर्गत ग्राम पेठ अहमदपुर में गुरुवार 21 नवंबर की सुबह करीब 11.30 बजे नए घर के निर्माण के लिए पुराना मकान ढहाते समय अचानक छज्जा ढहने से राजेश मधुकर गलकाटे की मृत्यु हो गई।   

यवतमाल जिले में नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर पिंपलखुटी के पास तेज रफ्तार कार 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार योगेश गुप्ता (हैदराबाद) और पटाली किशोरकुमार कृष्णाचार्य (हैदराबाद) की मृत्यु हो गई। साथ ही दो लोग घायल हो गए। यह लोग नागपुर से हैदराबाद जा रहे थे। रात्रि करीब 2 बजे बड़े गड्ढे के कारण चालक का कार पर से नियंत्रण छूट गया और यह भीषण हादसा हो गया।

 

Created On :   21 Nov 2019 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story