70 लोगों ने किया निरंतर 6 घंटे तक ग्रंथ का पठन

70 people read the book continuously for 6 hours, program held in Etapalli
70 लोगों ने किया निरंतर 6 घंटे तक ग्रंथ का पठन
एटापल्ली 70 लोगों ने किया निरंतर 6 घंटे तक ग्रंथ का पठन

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर गुटशिक्षाधिकारी दीपक देवतले की संकल्पना से गुटशिक्षाधिकारी कार्यालय, शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ‘वाचनविद’ उपक्रम का आयोजन सोमवार,6 दिसंबर को  गुट साधन केंद्र एटापल्ली में किया गया था। इस उपक्रम में तहसील के 70 लोगों ने हिस्सा लेकर निरंतर 6 घंटे किताब व ग्रंथ का पठन किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में गुटविकास अधिकारी डा. ज्ञानेश्वर गव्हाणे, आयोजक गुटशिक्षणाधिकारी दीपक देवतले व प्रमुख अतिथि के तौर पर प्रा. ढबाले, प्रा. सोनकांबले, मनोहर बोरकर, शिक्षण विस्तार अधिकारी धर्मानंद मेश्राम, विनायक पुरकलवार उपस्थित थे। कार्यक्रम में शामिल 70 नागरिकों को किताब व ग्रंथ का पठन करने के लिए बैठक व्यवस्था गुटसाधन केंद्र के सभागृह, डा. बाबासाहब आंबेडकर अभ्यासिका व ग्रंथलाय में की गई थी। निरंतर 6 घंटे चलनेवाले ‘वाचनविद’ उपक्रम के चयनित सहभागी स्पर्धकों ने मनोगत रखे। इसके लिए विद्यार्थियों और प्रौढ़ ऐसे 2 गुट तैयार किए गए।

मनोगत चयन प्रक्रिया परीक्षकों की ओर से की गई। उसमें 3 पुरस्कार छात्र गुट व 2 पुरस्कार प्रौढ़ गुट ऐसा कुल 5 स्पर्धकों का चयन परीक्षकों द्वारा किया गया। विजेता स्पर्धकों को डा. बाबासाहब आंबेडकर लिखित ग्रंथ भेंट स्वरूप में अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया। समापन कार्यक्रम में अध्यक्ष स्थान पर प्रा. डा. सुधीर भगत व प्रमुख अतिथि के रूप में धर्मानंद मेश्राम, विनायक पुरकलवार, परीक्षक के रूप में प्रा. ढबाले, प्रा. सोनकांबले, प्रा. तंतरपाले उपस्थित थे। संचालन सरोज कुलमेथे ने किया तथा आभार किशोर खोब्रागडे ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कन्हैया भांडारकर, अनिल गजबे, वामन चहांदे, नरेश झंजाल, अमोल पडोले आदि ने सहयोग किया। 

 

Created On :   9 Dec 2021 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story