- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- आजादी के 70 बरस बाद रोशन हुआ...
आजादी के 70 बरस बाद रोशन हुआ गांव,आदिवासी विकास मंत्री लेकर पहुंचे 'गिफ्ट'
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आजादी के 70 साल बाद एक गांव बिजली से रोशन हो उठा, साथ ही वहां बस भी पहुंच गई। जिसे देखने के लिए गांव वालों का मजमा लग गया। हर शख्स खुश था, क्योंकि शाम होते ही घोर अंधेरे में डूबने वाला अमड़ेली गांव बिजली से जगमगा उठा था। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि नक्सल प्रभावित गांव का वो नजारा था, जिसका सैकड़ों गांव वाले पिछले कई सालों से सपना देख रहे थे। इस मौके पर राज्य के पालकमंत्री अम्ब्रीशराव आत्राम गांव में एक और दिवाली गिफ्ट लेकर पहुंचे, वो गिफ्ट थी बस, जो गांव में इससे पहले कभी नहीं आई थी।
खुशी का कोई ठिकाना नहीं
पिछले तीन दशकों में जंगली इलाके से आना-जाना करने वाले गांव वालों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था। यू तो जिला बनने के 35 साल बाद भी दूर दराज के इलाके में बसे सिरोंचा तहसील के अमड़ेली गांव में सैकड़ों जिन्दगियां मूलभूत सुविधाओं से वंचित थीं। गांव वाले बदतर जिंदगी जीने को मजबूर थे। यहां की कच्ची सड़क पर कभी वाहनों की आवाजाही नहीं हुई थी। नतीजतन दुख-सुख में 30 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ता था।
आखिरकार रंग लाई मेहनत
गांव में बिजली नहीं थी। कुछ साल पहले गांव वालों ने आंदोलन किया, लेकिन विभाग ने पोल लगाकर इति कर ली। उधर गांव वालों की मांग को गंभीरता से लेकर आदिवासी विकास एवं वन राज्यमंत्री अम्ब्रीशराव आत्राम ने कमर कस ली, उन्होंने हर वो प्रयास किया, जिससे गांव तक बिजली और बस सुविधा पहुंचाई जा सकती है। आखिरकार गांव वालों की मेहनत रंग लाई, उन्हें दिवाली से पहले एक नहीं बल्कि दो गिफ्ट मिले। हालांकि गांव वालों के लिए बस की गिफ्ट लेकर आते वक्त आत्राम को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। बस गांव से दो किलोमीटर पहले ही नाले में फंस गई थी। जिसे कार्यकर्ताओं ने मशक्कत के बाद वहां से निकाला, तब जाकर मंत्री जी यात्रा पूरी हो सकी।
Created On :   29 Sept 2017 9:16 AM IST