अवैध रेत खदान पर छापा-दो एलएनटी मशीन, तीन हाईवा ट्रेक्टर सहित 709 वाहन जप्त

709 vehicles seized along with 2 LNT machine in illegal sand mine
अवैध रेत खदान पर छापा-दो एलएनटी मशीन, तीन हाईवा ट्रेक्टर सहित 709 वाहन जप्त
अवैध रेत खदान पर छापा-दो एलएनटी मशीन, तीन हाईवा ट्रेक्टर सहित 709 वाहन जप्त

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील क्षेत्रांतर्गत निकली केन नदी की रेत का अवैध कारोबार थम नही रहा है बरदहस्त प्राप्त रेत कारोबारियों रसूखदार नेताओं तथा राजस्व प्रशासन, पुलिस की गठ जोड़ के चलते केन नदी खोखली होती जा रही है। केन नदी की रेत को अवैधानिक तरीके से मशीनों से निकालने और हो रहे अवैध कारोबार के चलते केन नदी से लगी किसानों की जमीन बंजर होने लगी है। अजयगढ़ तहसील क्षेत्रांतर्गत रेत के इस अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से लाभ हासिल कर रहे लोगों के बीच जब टकराव की स्थिति निर्मित होती है तब तहसील क्षेत्रांतर्गत रेत का चल रहा अवैध कारोबार होने वाली कार्यवाहियों से ऊजागर होता है।
प्रसाशन की मिली भगत
अजयगढ़ तहसील क्षेत्रांतर्गत रेत की वे खदाने जिनकी स्वीकृति नही हुई है चल रही मिली भगत से बेहताशा रेत निकाली जा रही है अवैध खदानों में रेत का किस तरह से अवैध कारोबार हो रहा है यह आज एक बार फिर से पुलिस द्वारा की गयी छापामार कार्यवाही से सामने आया है। पुलिस द्वारा आज सुबह अजयगढ़ तहसील स्थित केन नदी की जिगनी की रेत खदान में दलबल के साथ सुबह पहुंच कर छापामार कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा सुबह करीब पांच बजे से साढ़े छरू बजे तक डेढ़ घण्टे के दौरान की गयी छापामार कार्यवाही में जिगनी में अवैध रूप से चल रही रेत खदान के क्षेत्र से लाखों रूपये की बड़ी मशीने जप्त की गयी है। जिनमें 2 एनएलटी पोकलेंन मशीन, एक लिफ्टर के अलावा तीन हाईवा वाहन, एक 709 वाहन तथा एक ट्रेक्टर जप्त किया गया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज सुबह योजना के अनुसार एसडीओपी अजयगढ़ आलोक शर्मा, थाना प्रभारी अजयगढ़ अरविन्द सिंह दांगी, थाना प्रभारी सलेहा सुधीर बैगी, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर जसवंत सिंह राजपूत, एसआई दीपक भदौरिया बल के साथ कार्यवाही के लिये पहुंचे जहां पर जिगनी स्थित रेत खदान में केन नदी की रेत का अवैध रूप से धड़ल्ले से उत्खन्न हो रहा था। खदान क्षेत्रों में प्रतिबंधित मशीने नदी की रेत खोदने के लिये लगी हुई थी इसके साथ ही साथ निकाली गयी रेत हाईवा वाहनों तथा अन्य वाहनों द्वारा ले जायी जा रही थी।
भाग गए वाहन चालक
जैसे ही पुलिस की टीम कार्यवाही के लिये पहुंची खदान क्षेत्र में मशीनों एवं वाहनों को लेकर काम कर रहे एवं मशीनों को चला रहे चालकों में अफरा-तफरी मच गयी और पुलिस के मुताबिक वाहनों को चला रहे चालक तथा अन्य लोग जो उत्खनन का कार्य करवा रहे थे वे भाग खड़े हुये। जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर मिले वाहनों जिनमें 2 एनएलटी पोकलेंन मशीन, एक लिफ्टर के अलावा तीन हाईवा वाहन, एक 709 वाहन तथा एक ट्रेक्टर को जिगनी खदान क्षेत्र से जप्त किया गया और इसके संदर्भ में पूरी जानकारी राजस्व विभाग को दी गयी। जिसके बाद अजयगढ़ के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के निर्देशन में संयुक्त रूप से मौके से मशीनों को जप्त किये जाने की कार्यवाही की गयी। जप्त की गयी मशीनों को जिगनी की अवैध रेत खदान क्षेत्र से ला कर अजयगढ़ थाने में लाया गया।

 

Created On :   28 Feb 2018 7:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story