हर घर नल से जल योजना का 71 फीसदी लक्ष्य पूरा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
महाराष्ट्र हर घर नल से जल योजना का 71 फीसदी लक्ष्य पूरा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में ‘हर घर नल से जल’ पहुंचाने की योजना का 71 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। राज्य में ग्रामीण इलाकों के 1 करोड़ 46 लाख 8 हजार 532 परिवारों में से 1 करोड़ 3 लाख 52 हजार 578 (71 प्रतिशत) परिवारों को व्यक्तिगत नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रत्येक घर नल से जलापूर्ति करने की योजना को अगले दो सालों में गति देकर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर जलजीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील और जलापूर्ति व स्वच्छता राज्य मंत्री संजय बनसोडे मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना सुचारू रूप शुरू रहने के लिए जलापूर्ति प्रबंधन का सर्वांगिण विचार करना आवश्यक है। जलजीवन मिशन अंतर्गत राज्य में जलापूर्ति योजना का बाकी काम गति से पूरा किया जाए। उन्होंने इस योजना की देखभाल और मरम्मत कार्य पर जोर देने के निर्देश भी दिए हैं। जबकि प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री पाटील ने कहा कि जलापूर्ति योजना सुचारू रखने के लिए देखभाल और मरम्मत पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है। 

जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की योजना है। जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से 50-50 प्रतिशत निधि खर्च की जाती है। केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सभी परिवारों को साल 2024 तक हर घर नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। राज्य में साल 2024 तक ग्रामीण इलाकों के प्रत्येक परिवार को व्यक्तिगत नल कनेक्शन के जरिए हर दिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी आपूर्ति करना मिशन का मुख्य लक्ष्य है। 

 

Created On :   12 April 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story